#Election2024 इस बार फैसला ईवीएम और वाशिंग मशीन के बीच है?

#Election2024 इस बार फैसला ईवीएम और वाशिंग मशीन के बीच है?

प्रेषित समय :21:19:55 PM / Mon, May 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी. लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की प्रक्रिया जारी है और इसके नतीजे 4 जून 2024 को आ जाएंगे, लेकिन इस बार कोई भी आश्वस्त नहीं है कि नतीजा क्या होंगे? 
यही वजह है कि जहां गोदी सर्वे ठंडे पड़े हैं, तो राजनीतिक विश्लेषक भी कोई दावा करने से बच रहे हैं! 
अलबत्ता.... अबकी बार 400 पार के दावे को लगभग सभी ने खारिज कर दिया है? जानकारों की माने तो इस बार चुनाव ईवीएम और वाशिंग मशीन के बीच हैं! 
सियासी सयानो का मानना है कि- यदि ईवीएम पर किसी तरह का नियंत्रण है, तब तो 400 पार का दावा आसान है, लेकिन यदि ईवीएम पर नियंत्रण नहीं है, तब तो 200 पार जाना भी बहुत मुश्किल है? 
हालांकि.... चुनाव शुरू होते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर आक्रामक अभियान शुरू किया था, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड और वाशिंग मशीन की लोकप्रियता ने मोदी के भ्रष्टाचार के  अभियान की हवा निकाल दी, भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाले पीएम मोदी ने अनेक भ्रष्टों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया, ऐसे में जनता के लिए यह भरोसा करना बेहद मुश्किल है कि मोदी किसी तरह से भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करेंगे?
भ्रष्टाचार का सियासी हथियार कमजोर पड़ने के बाद हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र, भैंस जैसे कई विचित्र मुद्दे सामने आए, लेकिन वह ज्यादा चल नहीं सके! 
पीएम मोदी के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उनके पुराने कई समर्थक-कार्यकर्ता उदासीन हैं, जिसके कारण मतदान में जो उत्साह नजर आना चाहिए था, वह नजर नहीं आ रहा है? 
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान कैसा चल रहा है, यह देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने दिखाया है! 
देखना दिलचस्प होगा कि ईवीएम मशीन दमदार रहती है या वाशिंग मशीन धो डालती है?
#lokbaSabhaelections2024 पल-पल इंडिया ने सबसे पहले बताया था जो जेपी नड्डा आज कह रहे हैं?
https://palpalindia.com/2024/05/19/politics-Modi-team-process-of-Congressization-of-BJP-starte-National-President-JP-Nadda-BJP-free-from-RSS-control-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Elections2024 ममता बनर्जी की सियासी उलझन लोकसभा चुनाव नहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर है?

लोकसभा चुनाव : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, पीएम मोदी पर किया हमला

लोकसभा चुनाव : तीन चरण के मतदान के बाद कम हो रही हैं बीजेपी की सीटें-गोपाल राय

लोकसभा चुनाव: 11 राज्‍यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान कल, अमित शाह, शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव: बसपा ने छह और उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान