जयपुर. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने लंबे इंतजार के बाद 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल करीब 8,66,270 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी. बता दें कि स्टूडेंट्स लंबे समय से राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे थे. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड की प्रोविजनल मार्कशीट भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी स्टूडेंट्स को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी. इसके लिए उन्हें स्कूल से ही कोऑर्डिनेट करना होगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में तरुणा चौधरी ने टॉप किया है. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से एग्जाम दिया था. उन्होंने कुल 99.80 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. वह बाड़मेर की रहने वाली हैं. नैनवा की प्रियंका गुर्जर ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं आर्ट्स परीक्षा में टॉप किया है.
राजस्थान बोर्ड ने कल शाम को रिजल्ट डेट की जानकारी दी थी. तय समय के अनुसार, आरबीएसई रिजल्ट 2024 दोपहर में जारी कर दिया गया. बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा खत्म होने के करीब 45 दिनों बाद रिजल्ट घोषित किया गया है. राजस्थान बोर्ड ने इस साल तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में पकड़ी गई यूपी की मदारी गैंग, छोटे बच्चों का अपहरण कर उन्हें जमूरा बनाते थे
राजस्थान: गाय को बचाते कार डिवाइडर से टकराई, कार से उतरने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
राजस्थान के बिजयनगर में सर्जिकल रूई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
राजस्थान में हैवानियत की पराकाष्ठा: पूरी रात महिला से दरिंदों ने बर्बरात से किया गैंगरेप, हो गई मौत