जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी, लेकिन इसके गंतब्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. अत: यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 01 जून 2024 को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी -जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 02 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक आएगी. यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय पनवेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : रेलवे सीडबलूआई की जमानत याचिका खारिज, रेप कर महिला सहकर्मी को करता था ब्लैकमेल
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी
नर्मदापुरम: रेलवे ट्रैक पर ओएचई केबल टूटी, जबलपुर-इटारसी का अप ट्रैक बंद
MP: रेलवे क्वाटर में कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, पांच दिन पहले हुई है मौत..!