पूर्व प्रधानमंत्री देवे गौड़ा की फरार पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी: 'तुरंत वापस लौटो'

पूर्व प्रधानमंत्री देवे गौड़ा की फरार पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी: तुरंत वापस लौटो

प्रेषित समय :21:03:54 PM / Thu, May 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पूर्व प्रधानमंत्री देवे गौड़ा ने अपने फरार पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने प्रज्वल से तुरंत वापस लौटने की मांग की है। गौड़ा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रज्वल को अपने कार्यों का सामना करना होगा और भागकर वह जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।

देवे गौड़ा ने अपने बयान में कहा, "मैं प्रज्वल से कहता हूं कि वह तुरंत वापस लौट आए और कानूनी प्रक्रिया का सामना करे। फरार रहकर वह परिवार और समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। उसे अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और सही रास्ता अपनाना होगा।"

देवेगौड़ा ने प्रज्वल से यह भी कहा कि परिवार के सदस्यों की बात न मानने से पूरी तरह अलगाव हो जाएगा। “अगर उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और अपने परिवार के सभी सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। कानून उन पर लगे आरोपों पर ध्यान देगा, लेकिन परिवार की बात न सुनने से उनका पूर्ण अलगाव सुनिश्चित हो जाएगा। अगर उनके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है, तो उन्हें तुरंत लौटना होगा, ”उन्होंने कहा।

गौरतलब है कि प्रज्वल रेवन्ना पर कई गंभीर आरोप हैं और वह काफी समय से फरार है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मचा दी है। देवे गौड़ा की यह सख्त चेतावनी दिखाती है कि परिवार भी प्रज्वल के इस रवैये से नाराज है और उसे कानून का पालन करने की हिदायत दे रहा है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: नाबालिग छात्रा का पीछा करने वाले लड़के को हाईकोर्ट ने दी सजा, दो माह तक अस्पताल में मरीजों की सेवा करो

MP: रीवा में महिला डाक्टर के साथ टीचर ने किया रेप, वायरल किए अश्लील वीडियो, एक्टिवा-कार में लगा दी आग

दिल्ली-UP-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, दक्षिण में भारी बारिश का रेड अलर्ट

IPL 2024: फाइनल में पहुंची KKR, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया