MP: रीवा में महिला डाक्टर के साथ टीचर ने किया रेप, वायरल किए अश्लील वीडियो, एक्टिवा-कार में लगा दी आग

MP: रीवा में महिला डाक्टर के साथ टीचर ने किया रेप, वायरल किए अश्लील वीडियो, एक्टिवा-कार में लगा दी आग

प्रेषित समय :21:43:37 PM / Wed, May 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर कच्छ गुजरात से आए टीचर ने महिला डाक्टर के साथ रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए. इसके बाद टीचर द्वारा कच्छ आने दबाव बनाया जाने लगा, महिला ने मना किया तो उसके वीडियो वायरल कर कार व एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया. टीचर की हरकतों से परेशान महिला ने एसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा की महिला डाक्टर की वर्ष 2013 में शादी हुई थी, लेकिन 2017 में पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद से महिला अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी. परिजनों ने शादी के दबाव बनाया तो मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिया. इस दौरान साइड के जरिए ही कच्छ गुजरात में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक देवशी सुंदरवा से जान-पहचान हो गई. बातचीत के दौरान वह सभ्य लगा, जिसके चलते बातचीत होती रही. इस बीच देवशी ने गुजरात बुलाया लेकिन पिता की तबियत खराब होने के कारण नहीं गई. दो जनवरी को देवशी रीवा आ गया, वह घर देखने के बहाने आया उस वक्त माता-पिता घर में नही थे. रात को देवशी ने मिठाई में नशे की दवा मिलाकर खिला दी. इसके बाद उसने अश£ील वीडियो बना लिए. दूसरे दिन जाने के लिए कहा तो मना कर दिया यहां तक कि वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. टीचर देवशी करीब 27 दिन तक घर में रहा और शारीरिक शोषण करता रहा. इसके बाद जब महिला के माता पिता आए तब वह घर से गया. फिर गुजरात आने दबाव बनाता रहा, महिला ने मना किया तो उसकी फोटो व वीडियो रिश्तेदारों व दोस्तों को वायरल कर दिए. इसके बाद भी वह रुका नहीं 2 मई को घर में खड़ी कार व 19 मई को एक्टिवा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आज महिला डाक्टर ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत की है. जिसपर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा

एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल

एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

एमपी की 8 लोकसभा सीटो पर शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान, इंदौर सहित कई स्थानों पर आंधी बारिश के बीच वोटिंग