OMG: प्रेग्नेंट महिला के पेट में लड़का है या लड़की, जांचने के लिए पति ने काट दिया पत्नी का पेट

OMG: प्रेग्नेंट महिला के पेट में लड़का है या लड़की, जांचने के लिए पति ने काट दिया पत्नी का पेट

प्रेषित समय :16:08:14 PM / Fri, May 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बरेली. एक के बाद एक पांच बेटियों का जन्म होने के बाद एक पिता ने बेटे की चाहत में अपनी पत्नी के गर्भ में पल रही संतान का खुद परीक्षण करना चाहा, जिसके चलते उसने हसिये से पत्नी का पेट काट दिया. महिला के पेट में आठ माह का गर्भ था, लेकिन पेट फाड़ने से उसकी मौत हो गई. हालांकि पत्नी की जान जैसे तैसे बच गई. इस मामले में कोर्ट ने पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

दरअसल यूपी के बरेली जिले में स्थित सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव घोंचा निवासी युवती अनिता की शादी करीब 22 साल पहले नेकपुर निवासी पन्नालाल के साथ हुई थी. शादी के बाद एक एक कर अनीता और पन्नालाल को पांच बेटियां हो गई. पन्नालाल को हर बार बेटे की चाहत रहती थी, लेकिन हर बार बेटी होने के कारण वह परेशान हो गया था और वह अपनी पत्नी से भी आए दिन झगड़ा करके दूसरी शादी करने की धमकी देता था. इसी बीच जब उसकी पत्नी फिर से गर्भवती हो गई तो वह उसके पेट में लड़का है या लड़की ये जानने के लिए उसका पेट हसिये से काटकर देखने की बात कहता रहता था. एक दिन अचानक उसने अपनी पत्नी का पेट फाड़ दिया. हालांकि पेट काटने से महिला का आठ माह का गर्भ खराब हो गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जैसे तैसे डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. अब इस मामले में पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

छठी बार गर्भवती हुई थी अनिता

आपको बता दें कि अनिता जब छठी बार गर्भवती हुई तो उसका पति वहशी बन गया. उसे अच्छा बुरा कुछ समझ नहीं आ रहा था. उसने अपनी ही पत्नी का पेट काट दिया. ये घटना 19 सितंबर 2020 शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. पति पन्नालाल ने पत्नी से कहा कि तेरा पेट फाड़कर देखूंगा लड़का है या लड़की. इसके बाद उसका पेट हसिये से फाड़ दिया.

अनिता के भाई ने दर्ज कराया केस

इस मामले में अनिता के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद केस चला तो जांच के बाद हंसिया जब्त कर पन्नालाल को जेल भेज दिया था. इस मामले में सबूत एकत्रित करने के बाद आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में न्यायाधीश ने गुरुवार को पत्रावली का अवलोकन कर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद पन्नालाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-UP-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, दक्षिण में भारी बारिश का रेड अलर्ट

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में लिया

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने पहली बार किसी पार्टी को बनाया आरोपी, चार्जशीट में AAP व केजरीवाल पर आरोप

राहुल के खटाखट वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा, 4 जून के बाद शहजादे दिल्ली के हो या लखनऊ के विदेश निकल जाएगे खटाखट-खटाखट..!

दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी, 21 गाडिय़ां मौके पर पहुंची

केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाए जाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, हस्तक्षेप से किया इनकार