मुंबई. मुंबई में बढ़ते जल संकट के बीच आम लोगों की परेशानी भी बढ़ने वाली है. दरअसल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में पांच प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की है. 30 मई से शहर में यह आदेश लागू होगा. इसकी वजह यह है कि मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में उपयोग करने योग्य पानी का सिर्फ 10 प्रतिशत भंडारण बचा है.
नगर निगम का कहना है कि शहर में पानी की यह कटौती 5 जून से 10 प्रतिशत तक होगी. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पानी का भंडारण लंबे समय तक के लिए बचा रहे. सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि ठाणे नगर निगम और भिवंडी निजामपुर नगर निगम में भी इसी तरह की कटौती जारी रहेगी. 25 मई को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में 1,40,202 मिलियन लीटर ही जल शेष है. यह शहर को प्रति वर्ष आपूर्ति किए जाने वाले 14,47,364 मिलियन लीटर पानी का सिर्फ 9.69 प्रतिशत है.
पानी के भंडारण पर लगातार नजर
यह कदम नगर निगम के प्रमुख भूषण गगरानी के उस बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शहर में पानी का प्रचुर भंडारण है. नगर निगम का कहना है कि पानी के भंडारण पर लगातार नजर बनाई जा रही है. आगे कहा गया है कि जब तक शहर में पर्याप्त बारिश नहीं हुई, तब तक मुंबई में पानी की कटौती जारी रहेगी. इसके साथ ही नगर निगम ने शहर के लोगों से अपील की है कि पानी का इस्तेमाल संभलकर करें.
बीएमसी का मुंबई की जनता को सुझाव
बीएमसी ने शहर की जनता को सुझाव दिया है कि कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन और नहाने के दौरान शॉवर का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा रेस्तरां मालिकों से कहा गया है कि लोगों को जरूरत पड़ने पर ही पानी दें. नगर निगम द्वारा एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. बताया गया है कि वर्ष 2021 और 2022 के अक्टूबर महीने में पर्याप्त वर्षा के कारण पानी का प्रचुर भंडारण हुआ था. लेकिन 2023 में पर्याप्त वर्षा न होने के कारण पानी के भंडारण में 5.64 प्रतिशत की कमी आ गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई: डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बॉयलर फटने से हादसा, 4 की मौत, 45 घायल
मुंबई: डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बॉयलर फटने से हादसा
मुंबई: उड़ान भरते ही विमान से टकराए फ्लेमिंगो, 40 से ज्यादा पक्षियों की मौत
मुंबई : 13 साल के किशोर ने अपनी 15 साल की बहन से किया रेप, दोनों ने एक साथ देखी थी पोर्न मूवी
मुंबई : बीजेपी प्रत्याशी कार्यालय में कैश रिकवरी के दौरान चुनाव अधिकारी से मारपीट, 5 गिरफ्तार