पलपल संवाददाता, छिंदवाडा. एमपी के छिंदवाड़ा में स्पेशल आम्र्ड फोर्स (एसएएफ) की 8वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक व आरक्षक की उस वक्त मौत हो गई. जब वे सीओ बंगले के बाहर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे. दोनों ने रात को बंगले के बाहर बैठकर बीयर पी है, इसके बाद ही उनकी मौत हो गई. दो जवानों की मौत के बाद विभाग में हड़कम्प गया. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि जिस गिलास में बीयर निकालकर पी गई है,उसमें पहले से ही जहर मिला था.
इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित सीओ बंगले में आरक्षक प्रेमलाल की ड्यूटी शनिवार रात 8 बजे थी. वहीं प्रधान आरक्षक धनीराम उईके उम्र 55 वर्ष की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी. रात करीब 9 बजे के लगभग दोनों ने बंगले के बाहर आकर बीयर पी होगी. बीयर पीने के बाद प्रधान आरक्षक धनीराम अपने घर चले गए, देर रात धनीराम की तबियत बिगड़ी उनके सीने में दर्द हुआ तो परिजन हार्ट अटैक की आशंका मानकर विवांता अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया. रात दो बजे परिजन पार्थिव देह लेकर मंडला चले गए. वहीं दूसरी ओर प्रेमलाल की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी तो उन्हे आरोग्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर प्रेमलाल काकोडिया उम्र 54 वर्ष की सुबह 4 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर मिलले ही पुलिस पहुंची तो प्रेमलाल की गाड़ी बंगले के बाहर खड़ी मिली, बाइक की डिक्की में दो केन, दो स्टील के गिलास मिले, गिलास में सल्फास जैसी बदबू आ रही थी. पुलिस का कहना है कि गिलास में जहर पाया गया है, किसी एक ने गिलास में जहर मिलाया है या फिर दोनों ने रजामंदी से जहर का सेवन किया है. पुलिस का कहना है कि धनीराम छिंदवाड़ा शहर में अपने बेटे के साथ रहते है, धनीराम के शव को वापस बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर हर बिन्दु पर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : रायसेन के बरेली में हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर घायल
एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला
एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता
एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू