पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 100 करोड़ रुपए के फीस घोटाला में 11 स्कूलों के खिलाफ अब तक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 31 लोग फरार है जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. प्रदेश में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जब इतना बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. खबर तो यह है कि जिला प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई का अंदेशा होने के चलते कुछ आरोपी तो देश छोड़कर भाग गए है.
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों निजी स्कूलों के खिलाफ एक अभियान चलाया था, जिसके चलते स्कूलों के संबंध में आमजन से शिकायतें बुलवाई गई. जिसमें फीस, पुस्तक से लेकर डे्रस के मामले में मिलीभगत किए जाने की बात सामने आई. करीब 300 शिकायतें प्राप्त होने के बाद स्कूलों के खिलाफ जांच की कार्यवाही शुरु की गई. जिसमें यह बात सामने आई कि स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से फीस में वृद्धि कर दी. जबकि कोई भी स्कूल में सुविधाओं में वृद्धि किए बिना फीस नहीं बढ़ा सकता है. जांच के बाद जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से स्कूलों के खिलाफ 420 व आईएसबीएन उम्बर के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 471 के तहत प्रकरण दर्ज किया. इसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से घरों में दबिश देकर स्कूलों के प्रिसिंपल से लेकर उच्च पदों पर बैठे लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 31 अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
अभी तक 81 करोड़ 30 लाख रुपए अतिरिक्त फीस वसूली गई-
जिला प्रशासन ने जांच में पाया कि अभी तक इन स्कूलों ने 21 हजार बच्चों से 81 करोड़ 30 लाख रुपए अतिरिक्त फीस वसूल की है. कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार ऐसा अनुमान है कि 1037 निजी स्कूलों की जांच में 240 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस वसूल की गई है.
बुक सेलरों से इस वर्ष 4 करोड़ रुपए कमीशन लिया गया-
कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि वर्ष 2024 में स्कूलों ने किताबों में करीब चार करोड़ रुपए से ज्यादा का कमीशन लिया है, इन स्कूलों में 64 प्रतिशत नई किताबें लगाई गई है. इसके अलावा 89 प्रतिशत किताबें फर्जी आईएसबीएन नम्बर की चल रही थी. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जो गैर कानूनी तरीके से फीस में वृद्धि की गई है, वह फीस यदि वापस की जाती है तो जांच से बचा जा सकता है.
इन्हे किया गया है गिरफ्तार-
-अजय उमेश कुमार जेम्स चेयरमैन क्राइस्ट चर्च स्कूल
-नीलेश सिंग मैनेजर क्राइस्ट चर्च को-एड सालीवाड़ा
-क्षितिज जैकब प्रिंसिपल क्राइस्ट चर्च को-एड सालीवाड़ा
-आलोक इन्दुरख्या संचालक राधिका बुक पैलेस विजय नगर
-राम इन्दुरख्या संचालक राधिका बुक पैलेस विजय नगर
-मनमीत कोहली प्राचार्य स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल
-शाजी थॉमस प्राचार्य क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गल्र्स (आईएसबी)
-एलएम साठे मैनेजर क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गल्र्स (आईएसबी)
-सूर्यप्रकाश वर्मा संचालक चिल्ड्रन बुक हाउस नौदराब्रिज
-शशांक श्रीवास्तव संचालक चिल्ड्रन बुक हाउस नौदराब्रिज
-सीएस विश्वकर्मा सलाहकार चैतन्य टेक्नॉ स्कूल धनवंतरी नगर
-सोमा जार्ज प्रिंसिपल सेंट एलायसिस स्कूल पोलीपाथस
-भरतेश भारिल सचिव ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशल स्कूल
-दीपाली तिवारी प्राचार्य ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशल स्कूल
-चित्रांगी अय्यर सीईओ लिटिल वल्र्ड स्कूल जबलपुर
-सुबोध नेमा मैनेजर लिटिल वल्र्ड स्कूल जबलपुर
-परिधि भार्गव प्राचार्य लिटिल वल्र्ड स्कूल जबलपुर
-अतुल अनुपम इब्राहिम सदस्य क्राइस्ट चर्चा बॉयज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल
-एकता पीटर सदस्य क्राइस्ट चर्चा बॉयज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल
-ललित सोलोमन मैनेजर क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायमेशन स्कूल
इन स्कलों के खिलाफ दर्ज किया गया है प्रकरण-
पुलिस ने क्राइस्ट चर्च सालीवाडा, ज्ञान गंगा ऑर्किड स्कूल, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वार्ड स्कूल, चेतान्य टेक्नो स्कूल, सेंट अलोसियस स्कूल, सेट अलोसियायस घमापुर, सेट एलायसिस सदर, क्राइस्टचर्च घमापुर, क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गल्र्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : रायसेन के बरेली में हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर घायल
एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला
एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू
एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता
एमपी : इंदौर से अशोकनगर जा रही बस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत और 40 घायल