Punjab: मान सरकार की बड़ी घोषणा, 1000 नहीं अब हर महिला को प्रति माह मिलेंगे इतने रुपए

Punjab: मान सरकार की बड़ी घोषणा, 1000 नहीं अब हर महिला को प्रति माह मिलेंगे इतने रुपए

प्रेषित समय :17:55:46 PM / Tue, May 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जालंधर. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज एक रैली में यह ऐलान कर दिया है कि अब राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए की बजाय 1100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक बार इस योजना के शुरू होने के बाद ये योजना लगातार चलती रहेगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज चुनाव प्रचार के लिए संगरूर पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने धूरी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को प्रति माह हजार-हजार रुपए देने के वादे की भी बात की. मान ने कहा कि सरकार हर महिला को अब 1100 रुपए हर महीने देंगी. इसके साथ ही मान ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि ये पैसा आखिरकार सरकार के पास कहा से आएगा. मान ने बताया कि राज्य के सभी खेतों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए काम कर रहे है. जिससे आने वाले दिनों में 5 लाख के करीब ट्यूबवेल बंद होंगे और राज्य का 6-7 हजार करोड़ बिजली सब्सिडी का बचेगा. मान ने दावा किया कि ये पैसा महिलाओं के साथ किए वादे को पूरा करने में किया जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के 19 शहर तापमान 45 पार, बाड़मेर में 48 डिग्री, पंजाब में हीटवेव का अलर्ट जारी, एक मौत

पंजाब में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकराई, इंदौर के दो लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

पंजाब में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, 21 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल