रेलवे के पेंशनर्स ने WCREU महामंत्री गालव से भेंटकर अपनी समस्याएं बताई, निराकरण का मिला आश्वासन

रेलवे के पेंशनर्स ने WCREU महामंत्री गालव से भेंटकर अपनी समस्याएं बताई, निराकरण का मिला आश्वासन

प्रेषित समय :17:18:49 PM / Tue, May 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन कोटा मंडल के अध्यक्ष कॉम. जी.पी.सिंह के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा, मंडल सचिव डी.के.अरोरा एवं कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव से मिलकर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को मंडल रेल चिकित्सालय में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया.

जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1 महीने के स्थान पर 3 महीने तक की दवाइयां वितरित करने तथा मंडल रेल चिकित्सालय कोटा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दवाई विस्तार के लिये एक चिकित्सा अधिकारी की अलग से व्यवस्था की जाये ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनावश्यक लाइन में लगने से मुक्ति मिल सके. श्री गालव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा निदेशक जबलपुर से फोन पर वार्ता कर सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर मुख्य चिकित्सा निदेशक जबलपुर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही निर्देश जारी कर यह व्यवस्था तीनों मंडलों में लागू कर दी जायेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे लाया लखनऊ से शिरडी, शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए टूर पैकेज

जबलपुर : रेलवे सीडबलूआई की जमानत याचिका खारिज, रेप कर महिला सहकर्मी को करता था ब्लैकमेल

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी

नर्मदापुरम: रेलवे ट्रैक पर ओएचई केबल टूटी, जबलपुर-इटारसी का अप ट्रैक बंद

श्री ग्रेसियस रेलवे के नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक बने

MP: रेलवे क्वाटर में कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, पांच दिन पहले हुई है मौत..!