#ExitPoll तोते में क्या कमी है?

#ExitPoll तोते में क्या कमी है?

प्रेषित समय :21:32:26 PM / Sat, Jun 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल इंडिया (व्हाट्सएप- 830 275568). लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो चुका है, नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल की धूम है? 
मजेदार बात यह है कि कई बार एग्जिट पोल ढेर हो चुके हैं, लेकिन हर बार नए जोश के साथ एग्जिट पोल आ जाते हैं! 
बड़ा सवाल यह है कि- तोते की भविष्यवाणी में क्या कमी है? दक्षिण भारत से एक मजेदार खबर है कि- चुनाव नतीजे को लेकर जब तोते ने भविष्यवाणी की तो तोते का मालिक संकट में आ गया? 
खबर यह है कि.... तमिलनाडु के कुड्डालोर क्षेत्र में पुलिस ने एक तोते को उसके मालिक के साथ गिरफ्तार कर लिया, महज इसलिए कि- उसके तोते ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी? 
इस भविष्यवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करके तोते और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया?
खबरों की माने तो..... तमिलनाडु के कुड्डालोर से फिल्म निर्देशक थंकर बचन पट्टाली मक्कल काची पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, वे जब क्षेत्र में निकले तो उन्हें एक मंदिर के बाहर भविष्यवाणी बताने वाला तोता नजर आया, उन्होंने रूककर तोते से अपना भविष्य जान लिया, तोते ने उनकी की जीत की भविष्यवाणी कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तोते के मालिक सेल्वराज और उनके भाई को तोते सहित गिरफ्तार कर लिया! 
तोते के मालिक से तोते लेकर वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया.
खैर, एग्जिट पोल के नतीजे भी कम दिलचस्प नहीं रहे हैं....
* वर्ष 2004 में सभी एजेंसियों ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देने वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया था, लेकिन.... जब नतीजा आया तो एनडीए को 200 सीटें भी नहीं मिली थी?  
* 2009 में भी फेल हुए थे एग्जिट पोल.... यूपीए को 199 और एनडीए को 197 सीटें मिलने के अनुमान थे, लेकिन रिजल्ट में यूपीए को 262 सीटें मिली थीं और एनडीए 159 सीट पर ही रह गई थी.
* 2014 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में एक एजेंसी के अलावा किसी ने यह दावा नहीं किया था कि- बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
*  2019 के लोकसभा चुनावों में कई एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए थे, देखना दिलचस्प होगा कि- 2024 के एग्जिट पोल क्या दिखाते हैं और क्या होता है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन ने बुलाई बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हो सकती है चर्चा

लोकसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग, बंगाल में 78%; दिल्ली और यूपी-बिहार में 50 फीसदी के पार

लोकसभा चुनाव: आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी, PM बोले- हर वोट जरूरी

लोकसभा चुनाव: 6वें चरण के लिए प्रचार समाप्त, 25 मई को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, राहुल-ईरानी समेत कई दिग्गज मैदान में

#Elections2024 ममता बनर्जी की सियासी उलझन लोकसभा चुनाव नहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर है?