भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा

भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा

प्रेषित समय :15:54:33 PM / Sat, Jun 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के कारण वह 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर हैं.

गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल 26.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 111 बिलियन डॉलर (करीब 9.26 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है. वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 12.7 बिलियन (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 109 बिलियन डॉलर (करीब 9.09 लाख करोड़ रुपए) हो गई है.

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट

फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. उनके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 16.60 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे और मेटा के फाउंडर चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 13.85 लाख करोड़ रुपए है.

अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में रही थी तेजी

कल यानी शुक्रवार 31 मई को अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. अडाणी टोटल गैस के शेयर में सबसे ज्यादा 9.40% की तेजी रही. आज शनिवार की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रायपुर से लारेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे

उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद

MP: भोपाल में कारोबारी के घर से मिला 'नोटों का जखीरा, इतना कैश देख पुलिस भी रह गई हैरान

सांसद राघव चड्ढा ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से तुलना करने पर यूट्यूब चैनल के खिलाफ कराई एफआईआर

गुजरात : एक साथ 35 लोग संन्यासी बने, 18 साल से कम उम्र के 10 बच्चे भी शामिल, दीक्षा लेने कारोबारी ने 500 करोड़ दान किए