कोटा. रेल कर्मचारियों की प्रत्येक मांग के लिये हमेशा सक्रिय रहने वाली एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने कोटा में चल रहे भीषण गर्मी के प्रकोप में रेलकर्मचािरयों एवं आमजन को राहत देने के लिये यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में आज वर्कशॉप गेट पर छाछ का वितरण किया साथ ही मंडल यूनियन कार्यालय के सामने केम्पर उपलब्ध कराकर रेल कर्मचारियों एवं आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराया तथा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये परिंडे भी बांधे.
यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि यूनियन हमेशा सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती है एवं रक्तदान, वृक्षारोपण, आमजन की सहायतार्थ समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर इसमें अपनी भूमिका का निर्वहन करती है. इसी श्रृंखला में महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में वर्कशॉप गेट पर आज सोमवार 3 जून को 500 लीटर से अधिक छाछ का वितरण किया गया. जिसमें जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक महामंत्री नरेश मालव, वर्कशॉप शाखा सचिव मनोज गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर, अंकित तिवारी, एडब्ल्यूएम, जसवंत सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष ओपन लाईन संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, सहित राम प्रकाश मीना, गौरव कश्यप, अतुल पाठक, मनराज मीना, आशीष कटारा, मनोज श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, प्रशान्त गौतम, राहुल मोरे, राजकुमार दत्ता, सुधीर शर्मा, विकास नागर, ओम प्रकाश राजपूत, तुलसी यादव, रईस मोहम्मद,राजीव मीना,अकरम,चेतराम मीणा, मुरली मीणा,गीता पेशवानी,बबीता जी और नसीमुद्दीन जी, पीयूष मौर्य, मानू टॉक और नजीर मोहम्मद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता ने इसमें सहयोग किया.
इसी के साथ मंडल यूनियन कार्यालय के सामने केम्पर उपलब्ध कराकर आमजन एवं रेलकर्मचारियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया गया. यह व्यवस्था यूनियन कार्यालय के सामने आगामी दिनों में भी अनवरत जारी रहेगी. इसी के साथ पक्षियों के लिये डब्ल्यूसीआरईसीसीएस परिसर में परिंडे बांधे गये. यहां पर महामंत्री मुकेश गालव, सहायक महामंत्री नरेश मालव, ओपन लाईन संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, जोनल यूथ अध्यक्ष मनीष मीणा, महिला विंग चीफ कोऑर्डिनेटर ज्ञान दीक्षित, चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला, राजेश गौतम, शशीपाल सिंह, सहित कई कार्यकर्ताओं ने जल सेवा की एवं परिंडे बांधने में सहयोग किया.
राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला
WFI ने कहा- जिसने जीता कोटा वही जाएगा पेरिस, रवि दहिया का टूटा सपना
कोटा में AIRF-WCREU से संबद्ध पेंशनर्स फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता
स्टेशन मास्टर सो गया, हॉर्न बजाता रहा कोटा-पटना ट्रेन का ड्राइवर, भीषण गर्मी में परेशान हुए यात्री