यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का दो लाख का इनामी बदमाश

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का दो लाख का इनामी बदमाश

प्रेषित समय :16:38:20 PM / Thu, Jun 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुजफ्फर नगर. यूपी पुलिस ने मुजफ्फनगर में बिहार पुलिस की सूचना पर दो लाख रुपए के इनामी बदमाश निलेश राय को मार गिराया. राज्य विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की गोपनीय सूचना पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ-पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात वांछित अपराधी निलेश राय मारा है.

अधिकारिक सूत्रों की माने तो बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले निलेश पर बेगूसराय एवं बरौनी रेल पुलिस थाने व झारखंड के जसीडीह के थानों में 16 से अधिक गम्भीर कांड दर्ज हैं. इनमें हत्या, डकैती के साथ रंगदारी, लूट, शस्त्र अधिनियम एवं पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ से प्राप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी निलेश राय को पकडऩे का प्रयास यूपी पुलिस द्वारा किए जा रहे थे.  मुजफ्फरनगर के रतनपुर थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ, उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त तलाश अभियान के दौरान राय एवं उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर गोली बारी शुरू कर दी.  पुलिस ने आत्म रक्षा में जवाबी कार्रवाई की और गोली लगने से राय घायल हो गया उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उसके गिरोह के अन्य साथी भागने में सफल रहे. अधिकारियों ने बताया कि मृत अपराधी के पास से तीन पिस्तौल, 19 कारतूस, खोखा और एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड में बिहार एसटीएफ का एक जवान एवं उत्तर प्रदेश एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गर्मी हुई जानलेवा: ओडिशा में 99 की ली जान, यूपी में 33 की मौत, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

यूपी में लू लगने से होने वाली मृत्यु पर मिलेगा चार लाख का मुआवजा

यूपी: अमेठी में बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े कई वाहनों को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उफ ये गर्मी: एमपी-यूपी सहित कई प्रदेशों में भीषण गर्मी, अब इंसान नहीं ट्रांसफार्मर को भी ठंडा करने लगाने पड़ रहे कूलर

यूपी : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण के काफिले ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, एक गंभीर