मुंबई. रिजर्व बैंक के जीडीपी अनुमान बढ़ाने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी, 7 जून को सेंसेक्स 76,795 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1,618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली और ये 23,320 के स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ. ये निफ्टी का ऑलटाइम क्लोजिंग हाई है.
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही. एमएंडएम का शेयर सबसे ज्यादा 5.83 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं आईटी कंपनी विप्रो और टेक महिंद्रा में करीब 5 प्रतिशत की तेजी रही. टाटा स्टील, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़े हैं.
आरबीआई ने जीडीपी अनुमान बढ़ाया, बाजार चढ़ा
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. वहीं महंगाई अनुमान को 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने ये अनुमान जारी किए.
वहीं नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के सभी सदस्यों ने औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को गठबंधन के नेता के रूप में स्वीकार किया. तीसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए उनकी उम्मीदवारी का भी समर्थन किया. इसका बाजार पर पॉजिटिव असर दिखा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एक्जिट पोल का असर: शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 76,738 और निफ्टी 23,338 के रिकॉर्ड हाई पर
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 667 अंक फिसलकर 74,502 पर बंद, निफ्टी 183 अंक नीचे
शेयर मार्केट में उछाल: सेंसेक्स में 267 अंक की तेजी, निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ बंद