टी20 वर्ल्ड कप 2024: मिलर ने शर्मसार होने से बचाया, अफ्रीका ने नीदरलैंड को 4 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2024: मिलर ने शर्मसार होने से बचाया, अफ्रीका ने नीदरलैंड को 4 विकेट से हराया

प्रेषित समय :10:27:50 AM / Sun, Jun 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के लिए लगातार आफत साबित हो रही नीदरलैंड एक बार फिर कमाल करने से चूक गई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक खास मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरी हार से बचते हुए किसी तरह नीदरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. न्यूयॉर्क में शनिवार 8 जून को इस मुकाबले में नीदरलैंड तो सिर्फ 103 रन ही बना सकी थी लेकिन उसने साउथ अफ्रीका को ये लक्ष्य हासिल करने में भी पसीने छुड़ा दिए और 6 विकेट गंवाने के बाद 19वें ओवर में डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को एक अहम जीत दिलाई.

पिछले 2 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए अपने से काफी मजबूत साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप मैच में उसने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उसने अफ्रीकी टीम की धज्जियां उड़ा दी थीं. दोनों बार छोटे स्कोर वाले मैचों में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने तो कमाल किया लेकिन बल्लेबाजों ने नीदरलैंड की बॉलिंग के सामने सरेंडर कर दिया था. इस मैच की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही.

भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले नैसो काउंटी में हुए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन एक बार फिर इस मैदान की पिच और परिस्थितियों ने तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाई. मार्को यानसन (2/20) और ऑटनील बार्टमैन (4/11) ने 5 ओवरों के अंदर ही 3 विकेट गिरा दिए थे. पावरप्ले में नीदरलैंड की टीम सिर्फ 20 रन बना पाई थी, जबकि 10वें ओवर में चौथा विकेट गंवाने तक सिर्फ 35 रन बने थे. नीदरलैंड ने 12वें ओवर में 2 और विकेट गंवाए और स्कोर सिर्फ 48 रन था. यहां से नीदरलैंड का 70-80 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन साइब्रैंड एंगेलब्रेख्त (40) और लोगन वान बीक (23) ने सातवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में बार्टमैन ने 3 विकेट लेकर नीदरलैंड को सिर्फ 103 रनों पर ढेर कर दिया.

अब लक्ष्य तो साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा नहीं था लेकिन पिछले 2 बार नीदरलैंड के खिलाफ चेज करते हुए भी ये टीम नाकाम रही थी. ये डर पहले ही ओवर में सच साबित होता दिखा, जब पहली ही गेंद पर एक बचकानी गलती से क्विंटन डिकॉक रन आउट हो गए. इसके बाद लोगन वान बीक (2/21) और विवियन किंगमा (2/12) ने अगले 3 ओवरों में 3 विकेट और झटक कर साउथ अफ्रीका को झकझोर दिया. पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 15 रन ही बना सकी थी, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर में से है.

एक बार फिर साउथ अफ्रीका को हार का डर सताने लगा था और नीदरलैंड के फैंस इस संभावना से उत्साहित दिख रहे थे. डेविड मिलर (59 नाबाद) और ट्रिस्टन स्टब्स ने यहां से पारी को संभाला. बड़े शॉट्स खेलने के लिए मशहूर दोनों बल्लेबाजों को रुककर खेलना पड़ा. हालत ये थी कि साउथ अफ्रीका की पारी की पहली बाउंड्री 8.2 ओवरों में आई. 10वें ओवर तक स्कोर सिर्फ 32 रन था. यहां से दोनों ने गियर थोड़े बदले और 65 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. यहां पर स्टब्स (33) आउट हो गए और जल्द ही मार्को यानसन भी चलते बने. आखिरी 2 ओवरों में 16 रनों की जरूरत थी लेकिन मिलर ने 19वें ओवर में ही ये सारे रन बनाकर टीम को हार से बचाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के बीच टकराव से छिड़ा टिकट विवाद, टिकटों की कीमतें 17 लाख तक पहुंची

टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम का सिलेक्शन शीघ्र, 27 अप्रैल को चयनकर्ताओं से मिलेंगे रोहित शर्मा

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का किया ऐलान: 2 रिटायर्ड क्रिकेटरों की वापसी, साथ ले जाना चाहते हैं बाबर