छतरपुर.एमपी के छतरपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शनिवार 8 जून की देर शाम सीबीआई की पांच सदस्यों की टीम ने एनएचएआई के अधिकारी के घर दबिश दी. पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फोरलेन ब्रिज के पास एनएचएआई के ऑफिस में पदस्थ पीडी चौधरी के पन्ना रोड स्थित बजरंग नगर के सामने अंबेडकर नगर कॉलोनी में निवास पर शनिवार शाम 8 बजे पांच सदस्य सीबीआई की टीम पहुंची. उन्हें हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. कार्रवाई रविवार की दोपहर तक जारी है. फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है जैसे ही खत्म होती है पूरी जानकारी दी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के सभी 29 नव-निर्वाचित सांसदों को दिल्ली से आया बुलावा, सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह..!
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार