पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. यहां पर 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 3 सीटों पर आगे चल रही है, यहां पर भाजपा के प्रत्याशियों का जीतना तय माना जा रहा है. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने रिकार्ड 11 लाख मतों से जीत हासिल कर ली है. वहीं शिवराजसिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव जीत गए है.
एमपी के अब तक के घोषित परिणामों की बात की जाए तो इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीत गए. इसी तरह विदिशा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से जीते हैं. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया 540929 वोट से जीत हासिल कर ली है. भोपाल में भी भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते है. वहीं राजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह को 1 लाख 40 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह भाजपा के विवेक साहू बंटी ने 1 लाख 13 हजार 618 वोट से नकुलनाथ को हराया है. रतलाम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी हार गए हैं. इसी तरह टीकमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक की 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीते है. मंडला सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846 वोट से जीते हैं, जबकि वे विधानसभा चुनाव हार गए थे. भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने 501499 ने जीत हासिल की है. जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव को 486674 वोट से हराया है. खजुराहो वीडी शर्मा 541229 जीते,टीकमगढ़ डॉ वीरेन्द्र कुमार 403312 जीते, होशंगाबाद चौधरी दर्शन सिंह 431696 जीते, रतलाम अनिता नागर सिंह चौहान 207232 जीती, बालाघाट डॉ भारती पारधी 174512 जीत गई, दमोह से राहुल लोधी 406426 जीते, सतना गणेश सिंह 84949 जीते, सागर लता वानखेडे 471222 मतों से जीती, रीवा जर्नादन मिश्रा 193374 जीते, धार सावित्री ठाकुर 218665 जीत गई है. अन्य 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है, उनका भी जीतना लगभग तय माना जा रहा है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम मोहन यादव को दी बधाई-
एमपी में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी है. वहीं भोपाल भाजपा कार्यालय में शिवराजसिह ने भोपाल लोकसभा सीट से जीते आलोक शर्मा को गले लगाकर बधाई दी.
छिंदवाड़ा में 26 साल बाद भाजपा ने जीत का परचम लहराया-
छिंदवाड़ा में भाजपा के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से जीत हासिल कर 26 साल बाद कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त किया है. इसके पहले भाजपा के सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हार का सामना कराया था.
कैलाश विजयवर्गीय बोले रिकार्ड बनाना इंदौर से सीखो-
इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की जीत के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि मेरे अपनों ने आज एक बार पुन: यह जता दिया कि वे जो ठान लेते हैं वह कर दिखाते हैं. इंदौर के मेरे परिवारजनों ने भारतीय जनता पार्टी को विराट जीत दिलाने का संकल्प लिया और यह सिद्ध कर दिया.
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार
एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!
एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें