MP: शौचालय न होने से पत्नी ने छोड़ा ससुराल, फिल्म टायलेट देखकर लिया निर्णय, कहा बहुत शर्मिंदगी उठाना पड़ती है

MP: शौचालय न होने से पत्नी ने छोड़ा ससुराल, फिल्म टायलेट देखकर लिया निर्णय, कहा बहुत शर्मिंदगी उठाना पड़ती है

प्रेषित समय :20:16:03 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, रीवा.एमपी के रीवा स्थित ग्राम आमव तहसील त्यौथर में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने से घर छोड़ दिया है. दो महीने से मायके में रह रही महिला रोशनी को बुलाने के लिए पति प्रदीप मिश्रा ने बहुत कोशिश की लेकिन वह आने को तैयार नहीं है. रोशनी ने यह निर्णय मोबाइल फोन पर फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा देखकर लिया है. अब पति ने थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए.

बताया गया है कि ग्राम आमव तहसील त्यौथर जिला रीवा में रहने वाले प्रदीप मिश्रा की करीब चार साल पहले रोशनी नामक युवती से शादी हुई थी. ससुराल में शौचालय न होने की परेशानी रोशनी लम्बे समय से झेल रही थी, लेकिन दो माह पहले रोशनी इस बात से परेशान होकर मायके चली गई. पति प्रदीप ने अपने स्तर पर रोशनी को घर लाने के हर संभव प्रयास किए लेकिन रोशनी का कहना है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा वह लौटकर नहीं आएगी. पत्नी रोशनी के घर न लौटने से परेशान पति प्रदीप ने थाना चाकघाट पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, उसका कहना है कि वह इंदौर में दस हजार रुपए की प्राइवेट नौकरी करता है ऐसे में शौचालय बनवाना बहुत मुश्किल है. पत्नी से भी इसी बात को लेकर विवाद होता रहा, कई बार रोशनी ने कहा कि शौचालय नहीं है बहुत शर्मिन्दी होती है वह घर छोड़कर चली जाएगी लेकिन प्रदीप ने कभी गंभीरता से नहीं लिया. रोशनी ने मोबाइल फोन पर फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा देखी, इसके बाद ही रोशनी ने निर्णय लिया कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा वह यहां नही रहेगी. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पति-पत्नी का निजी मामला है दोनों को आपस में ही समस्या का हल तलाश करना होगा.  पुलिस समझाइश जरुर दे सकती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

एमपी के सभी 29 नव-निर्वाचित सांसदों को दिल्ली से आया बुलावा, सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह..!

एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार