ब्राह्मण फेडरेशन के स्थापना दिवस पर देश और दुनिया के प्रतिनिधि जुटेंगे हरिद्वार में, सर्व देव चालीसा का लोकार्पण

ब्राह्मण फेडरेशन के स्थापना दिवस पर देश और दुनिया के प्रतिनिधि जुटेंगे हरिद्वार में, सर्व देव चालीसा का लोकार्पण

प्रेषित समय :20:39:22 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पुष्कर. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को पुष्कर के दाधीच धर्मशाला में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सलाहकार के सी दवे, फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर के विशिष्ट अतिथि मे समापन हुआ,  जिसमें फेडरेशन के 40 से स्थापना दिवस को हरिद्वार में भव्य तरीके से आयोजित किए जाने, सनातन धर्म के प्रभावी प्रचार प्रसार और भारतीय सभ्यता, संस्कृति और विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने तथा देश में ब्राह्मण फेडरेशन के संगठनात्मक  पर विस्तार का निर्णय लिया गया. इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा द्वारा तैयार धर्म कर्म साहित्य सर्वदेव चालीसा का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया.

इस अवसर पर डॉ प्रदीप ज्योति ने कहा कि फेडरेशन का 40 वर्ष स्थापना दिवस अक्टूबर में हरिद्वार में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के फेडरेशन प्रतिनिधि, पदाधिकारी व समाजजन भाग लेंगे. उन्होंने फेडरेशन के संगठनात्मक विस्तार की जानकारी देते हुए कहा कि फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सोपी जाएंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में नियमित बैठकों का आयोजन व समीक्षा कर संगठनामक विस्तार हेतु सुझाव देने के निर्देश दिए. डॉ ज्योति ने कहा कि सनातन धर्म के साथ भारतीय सभ्यता, संस्कृति और विशिष्ठाओं को देश की भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए इससे संबंधित कार्य को गति दी जाएगी.

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर फेडरेशन की गतिविधियों व कार्य के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन से संबद्ध संगठनों की ओर से देश के विभिन्न प्रदेशों में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सामाजिक उन्नयन, साहित्य निर्माण एवं वितरण खेलकूद आदि विभिन्न विषयों को लेकर नियमित आयोजन किया जा रहे हैं और इन सभी आयोजनों की सूचना व व्यवस्थाओं की जानकारी देने फेडरेशन स्तर पर एक मार्गदर्शिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा.

विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर ने इस अवसर पर भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म से युवा व किशोर वर्ग को जोड़ने के साथ ही धर्म - कर्म के प्रति समाज के प्रतिनिधियों को प्रेरित करने का भी आग्रह किया.

बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार के सी दवे, मीडिया सलाहकार प्रदीप द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एस हरीहरण व वी के क्षोत्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अश्विनी तिवारी, रमेश ओझा सहित विभिन्न प्रदेशों से आए फेडरेशन के पदाधिकारी व प्रतिनिधि आदि ने भी विचार व्यक्त किए. बैठक का संयोजन एडवोकेट कै सी दवे ने किया तथा अंत में आभार व्यक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित गजाधर शर्मा ने किया.

सर्व देव चालीसा का लोकार्पण.... 

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति, राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा, सलाहकार कै सी दवे, उपाध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा, कोषाध्यक्ष एस हरिहरन, मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा, संगठन पदाधिकारीयो रमेश ओझा, समाजसेवी महेश ओझा आदि ने सर्व देव पूजा साहित्य का लोकार्पण सोमवार को दाधिच धर्मशाला में किया  . इस मौके पर वक्ताओं ने धर्म कर्म से समाज की युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए उन्हें धर्म कर्म क्रियाकलापो व गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने तथा साहित्य उपलब्ध कराने पर जोर दिया ताकि वह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक सभ्यता और विरासत से रूबरू हो सके. ध्यान रहे डॉ शर्मा के मार्गदर्शन में विविध साहित्य व समाज उपयोगी गतिविधियों का नियमित संचालन किया जाता है इसके तहत मासिक सुंदरकांड सहित विभिन्न धार्मिक और धर्म कर्म से जुड़ी गतिविधियों का प्रभावी संचालन नियमित रूप से हो रहा है ताकि इस दिशा में जागरूकता का संचार हो सके.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला

WFI ने कहा- जिसने जीता कोटा वही जाएगा पेरिस, रवि दहिया का टूटा सपना

कोटा में AIRF-WCREU से संबद्ध पेंशनर्स फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता

स्टेशन मास्टर सो गया, हॉर्न बजाता रहा कोटा-पटना ट्रेन का ड्राइवर, भीषण गर्मी में परेशान हुए यात्री