जानी-मानी कवियत्री, साहित्यकार डॉक्टर मनोरमा सक्सेना मनु का सम्मान समारोह आयोजित

जानी-मानी कवियत्री, साहित्यकार डॉक्टर मनोरमा सक्सेना मनु का सम्मान समारोह आयोजित

प्रेषित समय :19:23:35 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. प्रहरी फैमिली क्लब द्वारा क्लब की संरक्षिका, जानी-मानी कवियत्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर मनोरमा सक्सेना मनु का सम्मान शानदार समारोह आयोजित कर किया गया. प्रहरी संगठन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि डॉ. मनोरमा सक्सेना मनु द्वारा देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर पचास से अधिक पुस्तकें लिखकर हिंदी में विशद साहित्य सृजन किया गया है.

डॉ मनोरमा सक्सेना मनु ने श्रीराम चरित मानस पर अपना शोध कार्य कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी तथा इनके द्वारा रचित प्रहरी गीत को आज के  समारोह में स्वर लहरियों के साथ  प्रस्तुत कर उन्हें सम्मान दिया गया. इससे पूर्व प्रहरी फेमिली के सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये मनोज शर्मा व श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा  स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. प्रहरी क्लब के अध्यक्ष ए.ए.सागर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये  क्लब के कार्यकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.

डॉ. मनोरमा सक्सेना मनु जी ने अपने संबोधन में कोटा प्रवास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोटा की धरा साहित्यिक गतिविधियों को आज भी समेटे हुए हैं. उनकी यादों में यहां साहित्य का अकूत खजाना छिपा हुआ है. उनको आज भी यहां साहित्य के क्षेत्र में अपार संभावनाएं नजर आती हैं.

इस अवसर पर आई एन शर्मा, विनोद अग्रवाल, मनोज गुप्त, नफीसा सागर, अशोक गेहिजा, कुसुम शर्मा, रजनी शर्मा, नीरू गुप्ता, बीना अग्रवाल  रजनी गेहिजा, मीनू शर्मा आदि सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव दीपक शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त मेें अध्यक्ष ए ए सागर ने आभार व्यक्त हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला

WFI ने कहा- जिसने जीता कोटा वही जाएगा पेरिस, रवि दहिया का टूटा सपना

कोटा में AIRF-WCREU से संबद्ध पेंशनर्स फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता

स्टेशन मास्टर सो गया, हॉर्न बजाता रहा कोटा-पटना ट्रेन का ड्राइवर, भीषण गर्मी में परेशान हुए यात्री