विदेश घूमने का है मन तो इन 10 देशों में जाने के लिए नहीं लगता वीजा

विदेश घूमने का है मन तो इन 10 देशों में जाने के लिए नहीं लगता वीजा

प्रेषित समय :11:13:15 AM / Tue, Jun 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ विदेश की ट्रिप लगाना चाहते हैं लेकिन आपके पास वीजा नहीं है तो घबराइए नहीं. ऐसे 10 खूबसूरत देशों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां आप बिना वीजा के ही अपनी छुट्टियां मना सकते हैं. इसमें वह देश भी शामिल हैं जहां जाने के लिए भारतीय युवाओं के बीच काफी होड़ रहती है. इन देशों में अलग-अलग समयावधि के लिए भारतीय नागरिक बगैर वीजा रह सकते हैं. हालांकि, वह समय खत्म होने के बाद आपके पास वीजा होना जरूरी है. आइए जानते हैं कि ये 10 देश कौन से हैं और भारतीय नागरिक बगैर वीजा यहां कितने दिन रुक सकते हैं.

भूटान
भारत के पड़ोसी देश भूटान में आप बगैर वीजा जा सकते हैं. यहां आपको 14 दिन बगैर वीजा रहने की इजाजत होती है.

मॉरीशस
हिंद महासागर से घिरा यह देश युवाओं का काफी भाता है. यह भारतीय पासपोर्ट धारक 90 दिन तक बगैर वीजा के रह सकते हैं. यह देश खूबसूरत बीचेस के लिए मशहूर है.

श्रीलंका
31 मई 2024 को श्रीलंका ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री स्टे की शुरुआत की थी. भारत से श्रीलंका का सांस्कृतिक रूप से काफी गहरा जुड़ाव है. यहां 30 दिनों तक वीजा की जरूरत नहीं.

नेपाल
यह देश भी भारत के पड़ोस में है. यह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को वीजा की जरूरत नहीं होती है.

थाइलैंड
यह देश अपने द्वीपों के लिए मशहूर है. अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप 2 महीने तक यहां बगैर वीजा रह सकते हैं.

केन्या
इसी साल 1 जनवरी को केन्या ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की शुरुआत की थी. ऐसा पर्यटन को बढ़ाने के लिए किया गया था. यहां भारतीय नागरिक 90 दिनों तक बगैर वीजा के रह सकते हैं.

सेशेल्स
भारतीय पासपोर्ट धारक 30 दिन तक बिना वीजा के यहां रह सकते हैं. यह देश अपने खूबसूरत समुद्री जीवन के लिए मशहूर है.

मलेशिया
खूबसूरत बीचेस और बेहतरीन फूड के लिए मशहूर इस देश में भारतीय पासपोर्ट धारक 90 दिन तक बगैर वीजा के रुक सकते हैं.

कतर
मिडिल ईस्ट का ये देश दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में शुमार है. यहां भारतीयों के लिए 30 दिन तक वीजा फ्री स्टे की अनुमति है.

डोमेनिका
यह 1342 मीटर ऊंचा ज्वालमुखी है जो पर्यटन का मुख्य आकर्षण है. इसके अलावा यहां कई खूबसूरत झरने हैं. भारतीय पासपोर्ट धारक को यहां 6 महीने रुकने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IRCTC: चारधाम यात्रा के लिए शानदार है ये टूर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे, कोरोना काल के बाद होगी पहली विदेश यात्रा

चुनाव खत्म होते ही महंगी हुई सड़क यात्रा, आधी रात से देश भर में बढ़ गए टोल के रेट