हिमाचल सरकार ने मारी पलटी, कोर्ट में कहा दिल्ली को देने अतिरिक्त पानी नहीं है..!

हिमाचल सरकार ने मारी पलटी, कोर्ट में कहा दिल्ली को देने अतिरिक्त पानी नहीं है..!

प्रेषित समय :18:24:03 PM / Thu, Jun 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पानी के मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया है, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनके पास अतिरिक्त पानी है, इसके बाद कोर्ट ने  हिमाचल को अतिरिक्त पानी छोडऩे का निर्देश दिए थे. जो हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन अब हिमाचल ने अपने बयान से पलटते हुए कोर्ट को बताया कि उनके पास 136 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज को दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे पानी की सप्लाई के लिए अपर यमुना रिवर बोर्ड (यूवाईआरबी) से अपील करें. हिमाचल प्रदेश सरकार के यू-टर्न लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया. हिमाचल सरकार ने बताया कि उनके पास कोई अतिरिक्त पानी नहीं है. इस पर जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वाराले की अवकाश पीठ ने दिल्ली सरकार को अपर यमुना नदी बोर्ड के सामने अपील करने का निर्देश दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब पानी के लिए नहीं तरसेगी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को दिया आदेश

हिमाचल में आग: शिमला में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग, इमरजेंसी में रोकनी पड़ी ट्रेन

हिमाचल में 0 डिग्री तक लुढ़का पारा, गर्म कपड़े लेकर ही घूमने आएं सैलानी

हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, मां प्रतिभा सिंह का ऐलान