भारत-कनाडा मैच पर मंडराए बाढ़ के बादल, फ्लोरिडा में है 15 जून को मुकाबला

भारत-कनाडा मैच पर मंडराए बाढ़ के बादल, फ्लोरिडा में है 15 जून को मुकाबला

प्रेषित समय :18:04:01 PM / Thu, Jun 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

फ्लोरिडा. टी-20 वल्र्ड कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच मैच 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले ही फ्लोरिडा शहर में तीन दिन के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. इसकी वजह से फैंस आईसीसी से मैच कहीं और शिफ्ट कराने की मांग कर रहे हैं.

बताया जाता है कि ग्रप-ए के बाकी बचे तीनों मुकाबले फ्लोरिडा में होने हैं. 12 जून को साउथ फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई थी. शहर में पानी भरने के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसके बाद शहर के मौसम विभाग की ओर से तीन दिन बाढ़ का अलर्ट दिया गया है. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को अमेरिका-आयरलैंड का मैच है. अमेरिका इस मैच को जीतने पर टॉप-8 में जगह बना लेगा. 15 जून को भारत-कनाडा का मैच है. वहीं 16 जून को पाकिस्तान-आयलैंड का मुकाबला है. अगर अमेरिका अपना मैच नहीं जीतता तो पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए ये जीत जरूरी हो जाएगी. फ्लोरिडा स्टेडियम से 30 किलोमीटर दूर मियामी के मौसम के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के मैच में 60 प्रतिशत, 15 जून को होने वाले भारत-कनाडा के मुकाबले में 86 प्रतिशत व  16 जून को पाकिस्तान.आयरलैंड के मैच में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यदि तीनों मुकाबलों में बारिश होती है तो सभी टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. इसके बाद पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे. वहीं अमेरिका 5 अंक के साथ क्वालिफाई कर लेगा. टी-20 वल्र्ड के लीग स्टेज में भारत ने अभी तक तीनों मुकाबले जीते हैं. टीम 6 पॉइंट के साथ सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. भारत के अलावा ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाए ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका भी सुपर-8 में जगह बना चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 72 रन से हराया, मिली 2-0 की अजेय बढ़त

इंडिया-अफगानिस्तान टी-20 : भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हुई खराब शुरुआत, 2 विकेट आउट

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 45 रन से हराया, फिन एलेन का शानदार शतक

जिम्बाब्वे ने पहली बार श्रीलंका को टी-20 में हराया, आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बचा पाए मैथ्यूज

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान को 46 रनों से हराया