पटना. नीट एग्जाम मामले में एक आरोपी ने कबूल किया है कि परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न हूबहू मिले थे. उसने बताया कि मेरे साथ 20 से 25 अन्य परीक्षार्थी भी मौजूद थे. सभी को प्रश्न उत्तर सहित दिये गए थे. जो उन्हें रटा दिये गए थे.
आपको बतादें कि बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में बिहार से करीब 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 14 लोगों को पटना से और करीब 4 लोगों को पूर्णिया से और एक को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस मामले में एक आरोपी आयुष ने कबूल किया है कि उनके सामने आए सभी प्रश्न हू ब हू थे.
पुलिस को मिले जले हुए पेपर
आपको बतादें कि पुलिस को जले हुए पेपर मिले थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल ये क्लियर नहीं हुआ है कि जो जले हुए पेपर मिले हैं. वो लीक वाले थे या नहीं. क्यों?कि इस मामले में अभी तक एनटीए ने कोई जवाब नहीं दिया है.
गुजरात से आया था पेपर
नीट पेपर लीक मामले में सामने आया है कि जो पेपर लीक होकर बिहार में आया था. वह मध्यप्रदेश और गुजरात से आया था. इस मामले में पुलिस ने सिकंदर नामक युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सभी प्रश्न हू ब हू थे. उसी युवक ने अन्य आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता भी बताया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : आचार संहिता हटने के बाद विभागों के रिक्त पदों को भरने की कवायद में जुटी नीतिश सरकार
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का दो लाख का इनामी बदमाश
बिहार में लू का प्रकोप: गया में भीषण गर्मी से छह की मौत, 35 लोगों की तबीयत बिगड़ी
#Janmashtami आज का दिनः बुधवार, 29 मई 2024, आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की!