पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरेला क्षेत्र में श्रीकांत चौकसे के घर से सोने के जेवर चोरी कराने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों युवकों ने नाबालिग से सोने के जेवर चोरी कराए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए के जेवर बरामद किए है.
पुलिस के अनुसार श्रीकांत चौकसे निवासी पुरानी चक्की के पास वार्ड क्रमांक 3 बरेला की बर्तन की दुकान है. करीब 8 माह पहले नए पुराने जेवरों से भरा बैग आलमारी में रखा कि 11 जून को देखा कि आलमारी में रखा बैग गायब था. जिसमें सोने की 27 अंगूठी, 1 बाजूबंद, 3 मंगलसूत्र, 8 नथ, डायमण्ड की लौंग, 2 जोड़ बाला, 2 कडे, हार, 1 जोडी झुमकी, 1 जोडी झाला, 1 लाकेट, 10 मोती रखे थे. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 14 वर्षीय बालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बरेला निवासी अंशुल पिता अशोक साहू उम्र 23 वर्ष एवं अंशुल साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 22 वर्ष तथा आयशा नगर अधारताल निवासी अदनान उम्र 21 वर्ष ने डरा धमकाकर घर से सोने के जेवर चोरी कराए. तीनों को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर चोरी के जेवर कीमती 6 लाख रुपए के बरामद किए. चोरी की वारदात का खुलासा करने में बरेला टीआई प्रमोद साहू, एएसआई मुकेश पठारिया, क्राइम ब्रांच एएसआई कैलाश मिश्रा, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेशबहादुर सिंह, शेषनारायण राय, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक प्रदीप तेकाम, सतीष दुबे, सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे