CM मोहन यादव बोले MP को हैदराबाद न समझे औवेसी, मंडला की घटना को लेकर औवेसी ने कहा था कि केवल मुसलमानों का घर तोड़े जाते है

CM मोहन यादव बोले MP को हैदराबाद न समझे औवेसी, मंडला की घटना को लेकर औवेसी ने कहा था कि केवल मुसलमानों का घर तोड़े जाते है

प्रेषित समय :21:06:53 PM / Mon, Jun 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला में अवैध रुप से गौमांस के कारोबारियों पर कार्रवाई पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवेसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि केवल मुसलमानों के घर ही तोड़े जाते है. औवेसी के बयान पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि औवेसी की दृष्टि हो सकती है, जिसमें वे दो वर्गो की बात करते है. वे एमपी को हैदराबाद न समझे.

हैदराबाद सांसद व एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने घर में घुसकर उन्हें मार दिया था. न जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी व चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उनका कत्ल कर दिया गया. जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोजर चला दिया. चुनाव के नतीजों से पहले व बाद में भी घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं. कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं. जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है वो क्यों चुप हैं. सीएम मोहन यादव ने आगे यह भी कहा कि यह औवेसी की दृष्टि हो सकती है. जिसमें वे दो वर्गों की बात करते हैं. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि वे जिस वर्ग को बिलांग करते हैं. वे उस वर्ग को भी लज्जित करते हैं. भारत में संविधान से सरकारें चलती हैं. हमारी सरकार अपराध पर कार्रवाई करना लगातार जारी रखेगी. कानून के अंतर्गत सबको चलना होगा. गुंडा तत्वों के खिलाफ सरकार का निर्णय कठोरता से पेश करेंगे. आम जनता पर किसी प्रकार का कोई कष्ट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम श्री यादव ने कहा कि मेरी तरफ से औवेसी को यह बात पहुंचा दीजिए कि वे मध्यप्रदेश को हैदराबाद नहीं समझे. मप्र में भाजपा की सरकार है, जो शरारती गुंडई सब प्रकार के तत्वों से निपटने में सक्षम है. गौरतलब है कि ग्राम भैंसवाही नैनपुर जिला मंडला पुलिस ने शुक्रवार रात दबिश देकर 11 11 घरों से 150 से ज्यादा जीवित गोवंश और भारी मात्रा में गोमांसए हड्डी, चर्बी सहित अन्य अवशेष  बरामद किए थे. मामले में एक आरोपी वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में 11 एफआईआर दर्ज कर दूसरे दिन पुलिस व प्रशासन ने 11 आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-काश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला: एमपी के छिंदवाड़ा का जवान कबीर दास शहीद, 8 दिन पहले ड्यूटी पर लौटा था

एमपी हाईकोर्ट ने कहा, रद्द नहीं होगी भोजपुरी गायिका नेहासिंह पर एफआईआर, विशेष ड्रेस को व्यंग्य से जोडऩा सही नहीं

एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे