पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के जबलपुर सहित 15 जिलों में प्री मानसून के चलते बारिश हुई. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़, गुना, राजगढ़, सिवनी में हुई. इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, नर्मदापुरम, सिवनी में पूरे दिन मौसम बदला रहा. टेम्प्रेचर में काफी गिरावट हुई. वहीं डबरा के भितरवार में ग्रामीणों पर उस वक्त आकाशीय बिजली गिर गई, जब वे भूमि का सीमाकंन कराने के लिए खड़े रहे. इसके अलावा छिंदवाड़ा में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है.
बताया गया है कि डबरा (ग्वालियर) के भितरवार क्षेत्र में आज अपनी जमीन का सीमाकंन कराने के लिए ग्रामीण एकत्र हुए थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से सुशील उर्फ कुक्कू तिवारी उम्र 68 वर्ष, ब्रजभान उर्फ पप्पू परमार 45 वर्ष, हरिसिंह कुशवाह 35 वर्ष व बाली कुशवाह 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच ग्रामीण झुलस गए, जिसमें उदयभानसिंह की हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया. इसी तरह छिंदवाड़ा के नाई टोला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व बीजागोरा में एक युवक की मौत हो गई. 4 बच्चे घायल हैं. दूसरी ओर ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे गर्म शहरों में निवाड़ी पृथ्वीपुर, रीवा, सीधी, शिवपुरी, चित्रकूट, गुना, छतरपुर का बिजावर, खजुराहो व जबलपुर शामिल हैं. पृथ्वीपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 42.4 डिग्री, सीधी में 42.2 डिग्री, शिवपुरी में 42 डिग्री, चित्रकूट में 41.7 डिग्री, गुना में 41.5 डिग्री, बिजावर में 41.2 डिग्री, खजुराहो में 41 डिग्री व जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ घंटों में सिवनी, सीहोर, छिंदवाड़ा व बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. इसी तरह राजगढ़, विदिशा के उदयगिरि, भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, शाजापुर, बैतूल, पचमढ़ी, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, टीकमगढ़, खजुराहो, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सागर, दमोह, इंदौर, आगर-मालवा, बुरहानपुर, धार, उज्जैन, देवास, बड़वानी, महेश्वर, पांढुर्णा, भिंड, मुरैना, सतना के चित्रकूट, कटनी, दक्षिण उमरिया, अनुपपूर के अमरकंटक में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र से लापता हुई बालिका बनारस में मिली..!
जापान का मियाजाकी आम जबलपुर में भी उगता है, जो 2 लाख 70 हजार रुपए किलो बिकता है..!
मेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे निरस्त