जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-कटनी रेलखंड के गोसलपुर स्टेशन पर आज मंगलवार की अपरान्ह अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी तूफान का दौर शुरु हो गया, जिससे रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूट कर बिखर गई, इसका असर रेल संचालन पर पड़ा और जबलपुर-कटनी रेलखंड पर यातायात पिछले 2 घंटे से अधिक समय से बाधित है. रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
बताया जाता है कि ओएचई टूटने से ट्रेनेें जहां थी, वहीं थम गई. इटारसी से लेकर जबलपुर व जबलपुर से देवरी के अलावा कटनी की ओर से आने वाली कई गाडिय़ों को भी कटनी, सिहोरा आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया था.
डाउन ट्रैक की गाडिय़ां इन स्टेशनों पर रुकी
12295 पिपरिया
22177 नरसिंहपुर
22613 विक्रमपुर
03242 भिटौनी
02186 मदन महल
09033 जबलपुर
12167 जबलपुर
12149 आधारताल
12322 देवरी
एन बाक्स मालगाड़ी अधारताल.
हाईकोर्ट ने खारिज की रेलवे की याचिका, 34 वर्ष से 9 हजार रुपए के लिए चल रहा विवाद..!
रेलवे अधिकारियों ने बैठक में अपनी समस्याओं को उठाया
रेलवे द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली एवं विविध कार्यक्रम का किया आयोजन