रेलवे द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली एवं विविध कार्यक्रम का किया आयोजन

रेलवे द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली एवं विविध कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रेषित समय :20:17:57 PM / Wed, Jun 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. आज (बुधवार 5 जून) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि बुधवार 5 जून को  मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किए गए, जिसके तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील एवं अन्य अधिकारियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

इस अवसर पर श्री शील द्वारा सफाई मित्रों, यात्री सहायक (कुली), ऑटो चालकों एवं स्टेशन पर बैठे यात्रियों को जूट के बैग, पौधों के बीज, गमछा, पंपलेट के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन जागृति हेतु पंपलेट एवं उसमें बीजों का वितरण किया गया. पम्पलेट वितरण करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पौधे लगाने की सलाह दी गई.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सुनील टेलर एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मधुर वर्मा के साथ ही मंडल के अधिकारी सर्वश्री संजय कुमार सिंह, डॉ श्रीमती निर्मला गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, मनीष कुमार पटेल, विवेक गुप्ता, मुनव्वर खान, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे.

इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं राज्य आयुक्त गाइड डॉ. निर्मला गुप्ता की अगुवाई में भारत स्काउट एवं गाइड डेन, जबलपुर मे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेल कर्मचारियों एवं स्काउट एवं गाइड के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं सभी को पानी एवं विद्युत की बचत करने हेतु जागरूक किया गया. वर्तमान समय मे तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुये प्रभात फेरी निकालकर बैनर एवं पोस्टर द्वारा आमजन एवं बीस खोली रेलवे कालोनीवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु अपील की गई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा स्काउट एवं गाइड परिसर में स्वच्छता श्रमदान किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ. गुंजन यादव, एम. के. गुप्ता स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के पेंशनर्स ने WCREU महामंत्री गालव से भेंटकर अपनी समस्याएं बताई, निराकरण का मिला आश्वासन

जबलपुर: रेलवे महाप्रबंधक ने मेधावी छात्रा को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया

रेलवे लाया लखनऊ से शिरडी, शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए टूर पैकेज

जबलपुर : रेलवे सीडबलूआई की जमानत याचिका खारिज, रेप कर महिला सहकर्मी को करता था ब्लैकमेल

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी