जबलपुर. मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड-मनमाड खंड में पूणतांबा-कन्हेगाँव स्टेशन पर रेललाइन दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण कुछ रेलगाडिय़ों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली रेलगाडिय़ाँ भी प्रभावित रहेंगी.
प्रारम्भिक तिथियों से निरस्त गाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - पुणे स्पेशल दिनांक 19.06.2024 एवं 26.06.2024 को निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 01921 पुणे - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल दिनांक 20.06.2024 एवं 27.06.2024 को निरस्त रहेगी.
प्रारम्भिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 11078, जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 27.06.2024 एवं 28.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी.
2) गाड़ी संख्या 12780, निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा गोवा एक्सप्रेस दिनांक 28.06.2024 एवं 29.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी.
कोटा में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की साधारण सभा संपन्न, इन समस्याओं पर हुई चर्चा
हाईकोर्ट ने खारिज की रेलवे की याचिका, 34 वर्ष से 9 हजार रुपए के लिए चल रहा विवाद..!