सियोल. दक्षिण कोरियाई समाचार द कोरियाई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीपीपी पार्टी के सांसद बे ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी पर ये आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि जंग-सूक 2018 में अपनी भारत यात्रा के दौरान जमकर अय्याशी की थी और टैक्सपेयर्स के पैसों का दुरुपयोग किया था.
भारत यात्रा पर करोड़ों खर्च करने का आरोप
सांसद बे ने दावा किया था कि जंग-सूक 6 साल पहले भारत दौरे पर गई थीं, जहां पर उन्होंने चार दिनों में 230 मिलियन वॉन (करीब 1.40 करोड़) खर्च कर डाले थे. उन्होंने कहा कि किम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ खाने पर 62 मिलियन वॉन (40 लाख भारतीय रुपये) उड़ा दिए थे. सांसद बे के इन आरोपों को लेकर साउथ कोरिया की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. डीपीके पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है.
ताजमहल देखने पर भी विवाद
साउथ कोरिया में सत्ताधारी पार्टी के नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि जंग-सूक ने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता के पैसे बर्बाद किए और सिर्फ ताजमहल देखने के लिए करोड़ों रुपये फूंक दिए. पीपीपी के नेताओं ने आरोपों को लेकर एक विशेष जांच की मांग की है. हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी डीपीके ने कहा है कि ये पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने की एक और कोशिश है. उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा राष्ट्रपति की पत्नी पर मंहगे गिफ्ट लेने के आरोप हैं. विपक्ष इससे जनता का ध्यान हटाना चाहती है, इसलिए वे जानबूझकर गलत आरोप लगा रही है.
मौजूदा प्रथम महिला पर भी लगे गंभीर आरोप
दरअसल मौजूदा राष्ट्रपति यून सिक योल की पत्नी किम कियोन ही पर विदेशों में महंगे गिफ्ट्स लेने के आरोप हैं. विपक्षी पार्टी डीपीके का आरोप है कि 2022 में अमेरिका के दौरे पर एक पादरी से उन्हें एक लग्जरी बैग गिफ्ट मिला था, जिसकी कीमत 2200 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) से भी अधिक थी. हालांकि इस मामले को भ्रष्टाचार रोकने से जुड़ी एजेंसी ने खारिज कर दिया था.
हालांकि विपक्षी पार्टी ने एक बार फिर से लग्जरी बैग से जुड़े मामले की जांच की मांग की है. इसके अलावा विपक्षी पार्टी को उम्मीद है कि किम कियोन से जुड़े अन्य आरोपों की भी जांच की जाएगी. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक किम कियोन पर लग्जरी जैकेट गिफ्ट लेने और राष्ट्रपति गार्ड से स्विमिंग की ट्रेनिंग लेने के आरोप हैं.
जंग-सुक अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में हुईं थी शामिल
किम जंग-सुक दिवाली के मौके पर भारत आई थी. उन्हें अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था. किम जंग-सुक ने अयोध्या में कोरिया की पूर्व महारानी क्वीन हो की स्मृति में बनाए जा रहे संग्रहालय का शिलान्यास भी किया था. अयोध्या और कोरिया का हजारों साल पुराना संबंध है. कोरियाई मान्यता के मुताबिक, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी और महारानी हो हवांग-ओक बन गई थी.
हिमाचल सरकार ने मारी पलटी, कोर्ट में कहा दिल्ली को देने अतिरिक्त पानी नहीं है..!
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा: टैंकर माफिया और पानी की बर्बादी पर क्या एक्शन लिया
दिल्ली: पीएम मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, देश के वीर सपूतों को किया नमन
दिल्ली में बाल आयोग की बड़ी कार्रवाई: लोहे का दरवाजा काटकर 21 बच्चियों को किया रेस्क्यू