पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नेपियर टाउन स्थित महाराष्ट्र बैंक से रोजी ढिमोले व ललित कुमार सोनी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर 20 लाख रुपए लोन ले लिया. इस फर्जीवाड़ा का खुलासा करीब 11 साल बाद हुआ जब बैंक मैनेजर ने लोन से संबंधित कागजात की जांच की खुलासा हुआ. इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की जबलपुर ईकाई (ईओडब्ल्यू) ने रोजी ढिमोले व ललित कुमार सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार नव आदर्श कालोनी में रहने वाले ललित कुमार सोनी व रोजी ढिमोले ने वर्ष 2008 में फर्जी दस्तावेज लगाकर महाराष्ट्र बैंक की नेपियर टाउन शाखा से अवतार गारमेंट के नाम से 20 लाख रुपए लोन ले लिया. 2008 में दिए गए लोन की जांच बैंक मैनेजर वैभव काले ने वर्ष 2019 में की तो खुलासा हुआ कि लोन के लिए लगाए गए दस्तावेज फर्जी है. यहां तक कि गारमेंट के लिए जो लोन लिया गया है वहां पर कोई दुकान नहीं खोली गई है, सारे कागजात कूटरचित है. बैंक मैनेजर ने इस फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत जबलपुर ईओडब्ल्यू में की. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने शिकायत पर जांच की तो पाया कि रोजी ढिमोले और ललित सोनी ने फर्जी दस्तावेज के जरिए बैंक से लोन लिया था. यहां तक कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर 36 लाख रुपए की एक संपत्ति को बैंक में रख दिया. जब उक्त संपत्ति की जांच की गई तो वह भी फर्जी पाई गई. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने रोजी ढिमोले व ललित कुमार सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के दतिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत
एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे