पलपल संवाददाता, विदिशा. एमपी के विदिशा स्थित खरी फाटक के पास आज दोपहर के वक्त चीख पुकार मच गई. जब रेल ट्रेक पर सेल्फी ले रहा युवक बीना की ओर से आ रही मालगाड़ी से टकरा गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. खासबात तो यह रही कि युवक जब सेल्फी ले रहा था तो लोगों ने पीछे चिल्लाते हुए युवक को कहा कि ट्रेन आ रही है, यहां तक कि ट्रेन का हार्न भी बजा लेकिन युवक इतना मग्र था कि उसे किसी की आवाज सुनाई नहीं दी.
बताया गया है कि तलैया मोहल्ले में रहनेवाला युवक कमल सिंधु स्थानीय कमल इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में काम करता है. आज दोपहर के वक्त खरी फाटक बंद रहा, इसके बाद भी कमल फाटक पार कर रेल ट्रेक पर पहुंच गया. यहां पर वह चलते हुए मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था. तभी बीना की ओर से मालगाड़ी आ रही थी. मालगाड़ी आते देख आसपास के लोगों ने चीखते चिल्लाते हुए कमल को रेल ट्रेक से हटने कहा, यहां तक कि मालगाड़ी का हार्न भी बज रहा था, लेकिन कमल सेल्फी लेने में इतना मग्र था कि उसे न तो हार्न सुनाई दिया और न ही लोगों की आवाज. पीछे से आई मालगाड़ी की टक्कर लगते ही कमल उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक को टकराते देख आसपास के लोगों सहित परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए. यहां तक कि जीआरपी व सिविल लाइन थाने की पुलिस भी पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस का इंतजार किया गया जब एम्बुलेंस नहीं आई तो मोटर साइकल में ही युवक का मेडिकल अस्पताल ले गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी
एमपी के दतिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत