Chhattisgarh: मिनी माल वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, दो सीएएफ जवानों की मौत

Chhattisgarh: मिनी माल वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, दो सीएएफ जवानों की मौत

प्रेषित समय :19:55:06 PM / Thu, Jun 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में शाम को मिली माल वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में 2 सीएएफ कर्मियों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को निकाला गया.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  सीएएफ की 10वीं बटालियन की (डी) कंपनी को जिले के रामचंद्रपुर से पुंदाग स्थानांतरित किया गया है. पुनर्नियुक्ति अभ्यास के तहत सुरक्षा कर्मियों, सामान व अन्य सामग्रियों को बस-ट्रक में शिविर के नए स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.  परिवहन में लगा एक बड़ा ट्रक बंदरचुआ गांव से आगे नहीं जा सका. इसलिए ट्रक में लदे सामान को वहां से नए कैंप स्थान तक ले जाने के लिए एक छोटी गाड़ी लगाई गई. एक बार सामान ढोने के बाद जब ड्रावर पहाड़ी से फिर निकला, इस दौरान वह वाहन से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर एक पड़ से टकरा गया. हादसे में उत्तर प्रदेश निवासी हेड कांस्टेबल फतेह बहादुर व छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कांस्टेबल नारायण प्रसाद की इस घटना में मौत हो गई. जबकि कांस्टेबल राप्रताप सिंह व नागरिक चालक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी और लू के कारण अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 6 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून: सुकमा के रास्ते तय समय से पहले पहुंचा, बस्तर संभाग में 5 दिन बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल ने की भविष्यवाणी, बोले तैयार रहें, एक साल के अंदर मध्यावधि चुनाव होंगे