पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गुप्ता नगर गढ़ा में रहन ेवाली 14 वर्षीय आरुषि सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरुषि को फांसी के फंदे पर लटकते देख मां बेसुल हो गई. क्योंकि मां ने मोबाइल फोन पर गेम खेलने पर बेटी आरुषि को डांट दिया था, जिससे नाराज होकर यह कदम उठाया है.
पुलिस के अनुसार मेडिकल कालेज में नर्स के पद पर पदस्थ सुनन्दा सिंह बीती रात 9 बजे के लगभग ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. इस दौरान उन्होने देखा कि बेटी आरुषि उम्र 14 वर्ष मोबाइल फोन पर गेम खेल रही है. जिसपर उन्होने आरुषि को मोबाइल छीनकर डांटते हुए कहा कि पढ़ाई करने के लिए कहा है, पढ़ाई करो. इसके बाद वे घर को बाहर से बंद कर ड्यूटी पर चली गई. बेटी आरुषि को मां सुनन्दा की बात इतनी बुरी लगी कि उसने पंखा पर फंदा डालकर फांसी लगा ली. आज सुबह दस बजे के लगभग जब सुनन्दा सिंह घर पहुंची तो देखा कि बेटी आरुषि फांसी पर लटक रही है. बेटी को इस हालत में देख मां चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने आरुषि को देखा तो स्तब्ध रह गए. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि आरुषि के पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था. इसके बाद से मां-बेटी अकेली ही एक दूसरे का सहारा रही. बेटी की मौत से मां सुनन्दा सदमें में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी
एमपी के दतिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत
एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट