नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां 24 साल का एक शख्स बाल और दाढ़ी रंगकर बुजुर्ग बन गया और कनाडा रवाना होने से पहले ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के गिरफ्त में आ गया.
अधिकारी ने बताया कि बाल और दाढ़ी रंगकर पहुंचे यात्री गुरु सेवक सिंह को एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर रोका गया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. अधिकारी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियों के चलते सीआईएसएफ कर्मियों ने पहले उस व्यक्ति की जांच की. उसने पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट पेश करते हुए खुद को 67 वर्षीय रशविंदर सिंह सहोता बताया.
अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर कनाडा के विमान में सवार होना था. उन्होंने कहा, उस व्यक्ति की शक्ल, आवाज और त्वचा की बनावट पासपोर्ट में दिए गए विवरण से अलग और काफी कम उम्र वाले युवक की थी. नजदीक से देखने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी सफेद रंगवा ली थी और बुजुर्ग दिखने के लिए चश्मा भी पहना हुआ था. अधिकारी ने बताया कि आगे पूछताछ में यात्री ने अपनी सही पहचान गुरु सेवक सिंह (24) बताई. उसके मोबाइल फोन में इसी नाम के पासपोर्ट की फोटो भी मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' के लिए पैन इंडिया लेवल पर की कास्टिंग करने की घोषणा
दिल्ली जल संकट: जल मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन अनशन की दी धमकी
दिल्ली-नोएडा में भीषण गर्मी से मचा हाहाकार, 19 लोगों की मौत, अलग-अलग जगहों से बरामद हुए शव
दिल्ली में पड़ रही जानलेवा गर्मी, हीटवेव से पांच लोगों की मौत
दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल, सारा काम ठप, फ्लाइट्स भी हुईं लेट, यात्री हुए परेशान