शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 10 ज्योतिष उपाय

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 10 ज्योतिष उपाय

प्रेषित समय :20:02:14 PM / Fri, Jun 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं. मान्यता के अनुसार, मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कामों का फल शनिदेव ही देते हैं, इसलिए अच्छे काम करने के साथ ही शनिदेव को प्रसन्न रखना भी आवश्यक है. जिस पर शनिदेव प्रसन्न हो जाएं, उसके सब कष्ट दूर हो जाते हैं. 
1. शनिवार को इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें-
कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:.
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:..
अर्थात: 1. कोणस्थ, 2. पिंगल, 3. बभ्रु, 4. कृष्ण, 5. रौद्रान्तक, 6. यम, 7. सौरि, 8. शनैश्चर, 9. मंद व 10. पिप्पलाद. इन दस नामों से शनिदेव का स्मरण करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं.
2. शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा विधि-विधान से करें. भागवत के अनुसार पीपल, भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप है. शनि दोषों से मुक्ति के लिए पीपल की पूजा ऐसे करें
नहाने के बाद साफ व सफेद कपड़े पहनें. पीपल की जड़ में केसर चंदन, चावल, फूल मिला पवित्र जल अर्पित करें. तिल के तेल का दीपक जलाएं. यहां लिखे मंत्र का जाप करें.
मंत्र: आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्.
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:..
विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:.
मंत्र जाप के साथ पीपल की परिक्रमा करें. धूप, दीपक जलाकर आरती करें. पीपल को चढ़ाया हुआ थोड़ा-सा जल घर में लाकर भी छिड़कें. ऐसा करने से घर का वातावरण पवित्र होता है.
3. शनिवार के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें. अगले दिन नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसो के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें. दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना मछलियों की खिला दें. इस उपाय से शनिदेव के प्रकोप में कमी होती है.
4. शनिवार को श्रद्धापूर्वक शनि यंत्र की प्रतिष्ठा करके प्रतिदिन इस यंत्र के सामने सरसो के तेल का दीपक जलाएं. नीला या काला फूल चढ़ाएं, ऐसा करने से लाभ होगा. साथ ही इस यंत्र के सामने बैठकर प्रतिदिन शनि स्त्रोत या ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप भी करें.
लाभ
कर्ज, मुकद्दमा, हानि, पैर आदि की हड्डी तथा सभी प्रकार के रोग से परेशान लोगों के लिए शनि यंत्र की पूजा बहुत फायदेमंद होती है. नौकरी पेशा लोगों को उन्नति भी शनि द्वारा ही मिलती है, अत: यह यंत्र बहुत उपयोगी है.
5. शनिवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं. सामने शनिदेव की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजन करें. इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे किसी एक मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा शनिदेव से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें. यदि प्रत्येक शनिवार को इस मंत्र का इसी विधि से जप करेंगे तो शीघ्र लाभ होगा.
वैदिक मंत्र
ऊं शं नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शं योरभिस्त्रवन्तु न:.
लघु मंत्र
ऊं ऐं ह्रीं श्रीशनैश्चराय नम:.
6. शनिवार को सुबह स्नान आदि करने के बाद शनिदेव का विधि-विधान से पूजन करें. इसके बाद सरसो के तेल से अभिषेक करें. तेल में काले तिल भी डालें. इसके बाद शनिदेव के 108 नामों का स्मरण करें. इस प्रकार शनिदेव का पूजन करने से भक्त के संकट टल जाते हैं और मनोकामना पूरी होने के योग बनते हैं.
7. शनिवार को कुष्ठ रोगियों को भोजन कराएं. साथ ही जरूरी चीजों का दान करें जैसे- जूते, चप्पल, छतरी, कपड़े, पलंग आदि. दान के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी अवश्य दें.
8. शनिवार को हनुमानजी का पूजन करें. चमेली के तेल से सिंदूर का चोला चढ़ाएं. गुलाब के फूल अर्पित करें. चूरमे का भोग लगाएं व केवड़े का इत्र हनुमान के दोनों कंधों पर छिड़कें. इसके बाद हनुमानजी से सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. ये उपाय आप किसी अन्य शनिवार को भी कर सकते हैं.
9. काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील से लोहे की अंगूठी बनवाएं. उसे तिल के तेल में रखें तथा उस पर शनि मंत्र का 23000 जाप करें. शनिवार को इसे धारण करें. यह अंगूठी मध्यमा (शनि की उंगली) में ही पहनें.
10. शनिवार को एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल भर कर उसमें अपना चेहरा देख कर डाकोत ( शनि का दान लेने वाला) को दान कर दें. साथ ही एक काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील रख कर उसे भी डाकोत को दे दें. साथ ही कुछ दक्षिणा भी दें. ये उपाय अन्य किसी शनिवार को भी कर सकते हैं.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?

जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें 4 जून को बाजार कैसा रहेगा!

ज्योतिष में दशाएं पिछले जन्म के कर्मफलों को दर्शाती है!