मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 21 जून को निफ्टी ने 23,667 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. हालांकि, दिनभर के दिनभर के कारोबार के बाद यह नीचे आया और 65 अंक की गिरावट के साथ 23,501 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, सेंसेक्स में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 77,209 के स्तर पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है. सरकारी बैंक के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
कल एफआईआई ने खरीदारी और डीआईआई ने बिकवाली की
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की. हृस्श्व पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार, एफआईआई ने 415.30 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 325.81 करोड़ के शेयर बेचे.
कल शेयर बाजार में थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 जून को सेंसेक्स 141 अंक की तेजी के साथ 77,478 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 51 अंक की तेजी रही, ये 23,567 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही. मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी. इससे पहले 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा
रायपुर से लारेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे
उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद