रायपुर. बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून शुक्रवार को रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया है. धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले में भी मानसून सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में प्रदेश के पूरे हिस्सों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.
मानसून ने पिछले 48 घंटे में पूरा मध्य छत्तीसगढ़ कवर करने के बाद उत्तरी हिस्से को भी टच कर लिया है. जांजगीर, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया और आसपास के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी वर्षा हुई. इस दौरान रायपुर के खरोरा में 96 मिमी बारिश हुई. अगले 2 दिनों में तेज वज्रपात गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज 6 जिलों गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अब तक हुई बारिश औसत से 48 फीसदी कम है.
6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 6 जिलों गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के बाकी सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जून में अब तक 48 फीसदी कम बारिश
प्रदेश में मानसून 8 जून को ही पहुंच गया था. इसके बाद करीब दस दिनों तक मानसून की गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहीं. 20 जून को दुर्ग और 21 जून को रायपुर में सक्रिय हुआ. इस दौरान अब तक पूरे प्रदेश में 49.9 मिमी वर्षा हुई है. यह औसत से 48 फीसदी कम है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 21 जून तक राज्य में 96.7 मिमी औसत बारिश होती है. प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है और अगले सप्ताह भर अच्छी बारिश की संभावना है. इससे बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है.
रायपुर में रातभर हुई
रायपुर में मानसून पहुंचने के बाद शुक्रवार शाम से तेज बारिश शुरू हुई. रात भर हल्की से मध्यम बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है. रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी और लू के कारण अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 6 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल ने की भविष्यवाणी, बोले तैयार रहें, एक साल के अंदर मध्यावधि चुनाव होंगे