नई दिल्ली. T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के ग्रुप 2 मैच में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की इस जीत में शे होप ने अपने T20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर बल्ले से जबरदस्त प्रहार किया, जिसका शिकार USA के स्टार गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी बने. अमेरिका पर वेस्टइंडीज की जीत के बाद सुपर-8 में ग्रुप 2 का खेल अब और भी रोमांचक हो गया है.
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. USA की ओर से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेज ने 3-3 विकेट लिए. मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 129 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने उतरे शे होप और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 67 रन जोड़े. चार्ल्स के 15 रन बनाकर आउट होने के बाद शे होप का साथ देने निकोलस पूरन क्रीज पर आए. पूरन का साथ मिलते ही होप भी पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए.
शे होप और निकोलस पूरन दोनों आखिर तक नाबाद रहे. शे होप ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. 8 छक्के और 4 चौके से सजी होप की ये पारी उनके T20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी इनिंग है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की अमेरिका पर जीत से सुपर-8 के ग्रुप 2 का घमासान दिलचस्प हो गया है। USA की टीम तो दूसरी हार के बाद अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर ही है. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका, इन तीनों के रन रेट प्लस में हैं और उनके बीच मामूली फर्क है.
साउथ अफ्रीका के सुपर-8 में 2 मैच में 2 जीत के बाद 4 अंक हैं और उसका रन रेट +0.625 का है. वेस्टइंडीज की जीत का खाता भी सुपर-8 के उसके दूसरे मैच में खुल चुका है. ऐसे में 2 अंक के साथ इसका रन रेट + 1.814 है. वहीं इंग्लैंड का रन रेट +0.412 है और उसके खाते में भी 2 अंक है. अगर इंग्लैंड 23 जून को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में USA को हरा देता है तो फिर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका वाला मैच नॉकआउट की तरह होगा. मतलब जो हारेगा वो बाहर. क्योंकि USA पर जीत के बाद इंग्लैंड की टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगी.
टी20 विश्व कप 2024: नामीबिया के खिलाफ स्कॉटलैंड की पांच विकेट से पहली जीत
टी20 विश्व कप 2024: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर किया उलटफेर
भारत ने जीत के साथ किया टी20 विश्वकप में आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया