BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी बनाया, दी ये बड़ी जिम्मेदारी

BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी बनाया, दी ये बड़ी जिम्मेदारी

प्रेषित समय :14:52:59 PM / Sun, Jun 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार 23 जून को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर बहाल कर दिया है. इस तरह से उन्हें दोबारा अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. बसपा प्रमुख मायावती की तरफ से इस फैसले की घोषणा लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के दौरान की गई. 

ये दूसरी बार है जब आकाश आनंद को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया है. इसी साल मई में मायावती ने उन्हें अपने उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटा दिया था. आकाश आनंद राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाए जाने के दौरान मायावती ने जानकारी दी थी कि उन्हें राजनीतिक परिपक्वता आने तक पद से हटाया जा रहा है.

बसपा प्रमुख मायावती ने जब आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाया था तो कई चुनावी पंडित फैसले से चौंक गए थे. हालांकि, तब मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का कोई कारण नहीं बताया था. बता दें कि इससे पहले पहली बार आकाश आनंद को 2019 में बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था, जब मायावती ने समाजवादी पार्टी से नाता तोडऩे के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किया था. आकाश को पिछले साल दिसंबर में मायावती का उत्तराधिकारी नामित किया गया था. उन्हें उन राज्यों में पार्टी मामलों का प्रबंधन करने का भी काम सौंपा गया जहां संगठन कमजोर था.

आकाश आनंद ने योगी सरकार पर किया था हमला

इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर आकाश आनंद पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. बसपा नेता ने कहा था, यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है. जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वह आतंकवादी सरकार है. तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#BreakingNews क्या नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, शरद पवार, मायावती की सियासी विदाई का समय आ गया है?

UP : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटाया, ट्विट कर दी जानकारी

#LokSabhaElections2024 मायावती के मतदाता बदलेंगे उत्तर प्रदेश के नतीजे?

यूपी: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सभा में बांटे गए रुपए, मुश्किल में फंसी पार्टी

यूपी: मायावती का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो अलग स्टेट होगा पश्चिमी यूपी

#LokSabhaElections2024 क्या बिखर जाएगा मायावती का वोट बैंक? किसका फायदा, किसका नुकसान??

यूपी: मायावती ने कहा सबको टिकट नहीं दे सकते, इसलिए बीएसपी के सांसद तलाश रहे नया ठिकाना