रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय

रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय

प्रेषित समय :16:32:10 PM / Mon, Jun 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति कोटा मंडल की बैठक आज यानी सोमवार 24 जून को मंडल कार्मिक अधिकारी अविरल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन प्रतिनिधि एवं सहायक महामंत्री नरेश मालव तथा दीपक राठौर ने भाग लिया.

यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग में यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से यूनियन प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के हित में कई सुझाव देकर निर्णय करवाये. रेल कर्मचारियों का भ्रमण शिविर हवाई मार्ग से अगस्त माह में केरल जायेगा, जिसके लिये आज की मीटिंग में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया.

रेलकर्मचारियों को शुद्ध पेयजल उपलब्घ कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुये प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार एसटीएमडी डिपो कोटा, एईएन/एसएसई-पीवे-रामगंजमंडी, एसएसई/पावर/वर्कशॉप कॉलोनी, स्काउट एण्ड गाईड हेडक्वार्टर कोटा तथा एसएसई/पीवे/माण्डलगढ़ ऑफिस हेतु 50 लीटर क्षमता के आरओ स्वीकृत किये गये तथा कोटा ड्राइवर एवं गार्ड लॉबी हेतु 250 लीटर क्षमता का आरओ स्वीकृत किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में विभिन्न प्रयोजनों से आने वाले रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को बैठने की सुविधा प्रदान करने के लिये समिति द्वारा 100 कुर्सियों की खरीद की भी स्वीकृति प्रदान की गई. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय में शीतल पेय लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा समिति द्वारा हाल ही में विश्व रक्तदाता दिवस पर मंडल रेल चिकित्सालय कोटा में रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी वितरित किये गये है.

समिति की बैठक में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में प्रथम बार भाग ले रहे यूनियन की कैरिज एण्ड वैगन शाखा के अध्यक्ष कॉमरेड दीपक राठौर एवं अन्य सदस्यों का माल्यार्पण कर समिति सदस्यों द्वारा अभिनन्दन भी किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे हॉलीडे होम कोटा की सुविधाओं में होगा विस्तार, कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में अनेक निर्णय

कोटा में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की साधारण सभा संपन्न, इन समस्याओं पर हुई चर्चा

राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला

WFI ने कहा- जिसने जीता कोटा वही जाएगा पेरिस, रवि दहिया का टूटा सपना