महाराष्ट्र: वैन से बांधकर एटीएम ही ले भागे चोर, 61 किमी तक पीछा करती रही पुलिस

महाराष्ट्र: वैन से बांधकर एटीएम ही ले भागे चोर, 61 किमी तक पीछा करती रही पुलिस

प्रेषित समय :08:27:43 AM / Tue, Jun 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बीड. महाराष्ट्र के बीड में एक बड़ी अजीब चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें नकाबपोश चोरों ने सीधे एटीएम में घुसकर , एटीएम को वैन से बांधकर उसे ही चुराकर ले गए. पुलिस ने कई दूर तक इनका पीछा किया, आखिरकार पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने 21 लाख 13 हजार 700 रुपए का नकद कैश बरामद किया है.

एटीएम चोरी करने का पूरा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. चोरों ने अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए अपने चेहरों पर मास्क लगा रखे थे. साथ ही उनके पास एटीएम उखाड़ने के लिए मोटी रस्सी भी थी. उन्होंने रस्सी से पहले एटीएम के ऊपरी हिस्से को अलग किया और फिर दूसरी बार में उन्होंने रस्सी की मदद पूरा एटीएम उखाड़ लिया. 

बताया जा रहा है की बीड के धारुर में एसबीआई बैंक के एटीएम को चार चोरों ने उखाड़कर वैन से बांधा और भाग गए. एटीएम चोरी होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने 61 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार एटीएम मशीन जब्त की. इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : छगन भुजबल, अजित पवार को झटका देंगे, फिर से उद्धव के साथ जाने की खबरें तेज

महाराष्ट्र की राजनीति गर्माई, अजित गुट के 19 विधायक एनसीपी के संपर्क में, शरद पवार के पोते का दावा

इन राज्यों में समय से पहले पहुंचा मानसून: महाराष्ट्र में बारिश से भूस्खलन, 2 की मौत, 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट