#Rajasthan ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा का ब्रह्म गौरव प्रतिभा सम्मान

#Rajasthan ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा का ब्रह्म गौरव प्रतिभा सम्मान

प्रेषित समय :20:42:46 PM / Tue, Jun 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भीलवाड़ा. राजस्थान ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा का ब्रह्म गौरव प्रतिभा सम्मान- 24 समारोह महाराणा प्रताप सभागार टाउन हॉल में हजारों विप्र बंधुओं  की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि ब्रह्म गौरव सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। प्रतिभा सम्मान का आयोजन हर वर्ष जारी रहेगा। 

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने वर्ष 2003 में भीलवाड़ा में विशाल रैली कर ब्राह्मण एकता की अलख जगाई थी। सर्वप्रथम भद्र सूक्त पाठ से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आस्था पारीक ने गणेश वंदना व शस्त्र प्रदर्शन कर अपनी प्रस्तुति दी। संत शिरोमणि महंत लक्ष्मण दास जी व महंत बनवारी शरण जी काठिया बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। प्रतिभा सम्मान में 10वीं 12वीं स्नातक में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 110 विद्यार्थी, उच्च शिक्षा मेडिकल, पीएचडी, एमबीए व इंजीनियरिंग में 15 विद्यार्थी साथ ही राजकीय सेवा में नव चयनित, खेल स्पर्धा व राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित, समाज सेवा एवं धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले 63 प्रतिभाओं का कुल मिलाकर 188 प्रतिभाओं का मोमेंटो - प्रमाण पत्र व अपर्णा पहनाकर सम्मान किया गया। 

राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में  होने चाहिए जिससे समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पाराशर ने कहा कि छात्रों को कम अंक आने पर निराश नहीं होना चाहिए, बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे अध्ययन लगातार करना चाहिए जिससे सफलता प्राप्त होती है,  प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा है कि ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा वर्ष 2003 से युवाओं को रोजगार दिलाने में, चिकित्सा क्षेत्र, धार्मिक क्षेत्र एवं ब्राह्मण समाज की एकता को मजबूत करने में लगातार कार्य कर रही है,  जनप्रतिनिधि विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व विधायक, रामपाल शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन, राकेश पाठक, नगर परिषद सभापति, मोहित व्यास, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मनोज सुल्तानिया ने संबोधित किया। 

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, मदनलाल बील, श्रीकांत व्यास एसडीएम, आशुतोष पांडे भीमगंज थाना प्रभारी, गोभक्त एवं पर्यावरण प्रेमी चितवन व्यास, विनोद त्रिपाठी, दीपक सुल्तानिया, योगेश व्यास, नवीन शर्मा, बालकृष्ण पाराशर, मनोज गोटे वाला मंचासीन अतिथि रहे। 

प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद एवं सुभाष  पाराशर का स्वागत खंडेलवाल ब्राह्मण समाज, जिला दाधीच समाज, जिला पाराशर समाज, जिला पालीवाल समाज, जिला पारीक परिषद, आदिगौड समाज, सर्व ब्राह्मण महासभा, परशुराम महोत्सव समिति ने स्वागत किया। भीलवाड़ा युवा संघ ने तलवार भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर सभी ब्राह्मण समाज के संगठनों व 18 घटको के विप्र बंधु एवं महासभा की जिला इकाइयों के अध्यक्ष जय नारायण जोशी ,राजेंद्र जोशी, विद्याधर पाराशर, मुरली मनोहर व्यास व कोषाध्यक्ष गणपत पारीक, रघुनंदन शर्मा, लाजपत आचार्य, मुकेश शास्त्री, ललित व्यास, आनंदीलाल शर्मा, राजेश तिवारी, दीपक श्रोत्रीय, मनीष पाराशर, अभिषेक जोशी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय कृष्ण पारीक व अरुण पारीक ने किया। प्रमुख महामंत्री किशन भारद्वाज एवं महिला नगर अध्यक्ष सीमा खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभी तो हमें जिताओ, बाद में हम WCREU में शामिल होंगे, रेलवे सोसायटी चुनाव में विपक्षी केंडीडेट्स कर रहे भ्रमित

MP: इंदौर में FIITJEE कोचिंग क्लास के सेंटर अचानक बंद, 2 लाख रुपए तक जमा कराई है फीस..!

सरकार ने शुरू की 96,238 करोड़ रुपये के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी, यह है रिजर्व प्राइस

ओवेसी ने लोकसभा में शपथ के बाद जय भीम के बाद जय फिलिस्तीन का लगाया नारा, फिर यह हुआ