MP: इंदौर में FIITJEE कोचिंग क्लास के सेंटर अचानक बंद, 2 लाख रुपए तक जमा कराई है फीस..!

MP: इंदौर में FIITJEE कोचिंग क्लास के सेंटर अचानक बंद, 2 लाख रुपए तक जमा कराई है फीस..!

प्रेषित समय :19:07:41 PM / Tue, Jun 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में IIT-JEE की तैयारी कराने वाली कोचिंग क्लास FIITJEE के सेंटर अचानक बंद हो गए. क्लासेस बंद होने से स्टूडेंट्स के परिजन घबरा गए, जिन्होने सेंटर बंद होने की शिकायत कलेक्टर से की है. FIITJEE कोचिंग क्लास ने स्टूडेंट्स से दो लाख रुपए तक फीस पहले ही जमा करा ली, इसके बाद क्लासेस बंद कर दी.

स्टूडेंट के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सेंटरों में क्लासेस नहीं लगाई जा रही है. शिक्षक सेंटर छोड़ चुके है, अब सैकड़ों परिजनों ने जिला प्रशासन से मामले की शिकायत कर बच्चों की जमा की गई फीस वापस दिलाने की मांग की है. मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि सेंटर पर अधिकारी जांच करने के लिए जाएगें और फीस भी वापस कराई जाएगी. परिजनों ने शिकायत करते हुए यह भी कहा कि JEE सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले इंदौर के तीन कोचिंग सेंटर बंद होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है. फिटजी ने छात्रों ने एक से दो लाख रुपए एडवांस देकर एडमिशन लिया था. अचानक कोचिंग क्लास मैनेजमेंट ने हाथ खीचं लिए और क्लासेस बंद कर दी गई. अभिभावकों ने जब सेंटरों के बारे में जानकारी ली तो उन्हे मैनेजमेंट न फंड न होने की बात कही. इधर अभिभावकों का कहना है कि दो साल की फीस एडवांस में लेने के बाद क्लास  बंद कर दी गई. खबर है कि करीब 50 अभिभावकों की सूची दी गई है जिनका करीब 50 लाख रुपए जमा है, उसे वापस दिलाने की कलेक्टर से मांग की गई है. इधर कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन के अंदर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी, शिकायत सही पाई जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. यदि क्लासेस नहीं लग रही है तो फीस भी वापस कराई जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी

पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, फर्जी दस्तावेज तैयार कर डेढ़ करोड़ में बेची मिशनरी की जमीन, एमपी में 6वीं FIR, देशभर में 101..!

एमपी हाईकोर्ट ने पति के खिलाफ लगाई पत्नी की याचिका खारिज, पत्नी ने पति से शादी के बाद से संबंध नहीं बनाए

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार पर लगाया दस हजार रुपए का जुर्माना, संविदा शिक्षक को नहीं दी नियुक्ति, दोषी अधिकारी से वसूली जाएगी कॉस्ट

एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी