बुध का कर्क राशि में गोचर: देश-दुनिया समेत राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव!

बुध का कर्क राशि में गोचर: देश-दुनिया समेत राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव!

प्रेषित समय :20:37:38 PM / Thu, Jun 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बुध महाराज और चंद्र देव एक-दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं. ऐसे में, अब बुध देव चंद्र की राशि कर्क में 29 जून 2024 की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि कर्क राशि में बुध ज्यादा अच्छे परिणाम देने में असफल रह सकते हैं, लेकिन इस राशि में बुध की स्थिति को न ज्यादा अच्छा और न ही बुरा कहा जा सकता है. बुध देव कर्क राशि में 19 जुलाई 2024 तक रहेंगे और इसके बाद यह सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे.  यह गोचर राशियों समेत देश-दुनिया को किस तरह प्रभावित करेगा.      

बुध कर्क राशि में: विशेषताएं 
बुध की कर्क राशि में उपस्थिति किसी व्यक्ति के जीवन में करुणा, संचार में गहराई, बुद्धिमता और भावुकता लेकर आती है. ऐसे लोग निजी जीवन में दूसरों के साथ आसानी से जुड़ जाते हैं. हालांकि, वह शुरुआत में आपको थोड़े शर्मीले स्वभाव के लग सकते हैं, लेकिन एक बार जब वह कम्फर्टेबले हो जाते हैं, हालांकि, कभी-कभी इन्हें अपने विचारों और भावनाओं को दूसरों के सामने रखने में परेशनी का अनुभव होता है. सरल शब्दों में कहें, तो इन्हें सीधी-स्पष्ट बात करने के बजाय घुमा-फिराकर बात करना पसंद होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन्हें किसी तरह के विवाद या फिर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का डर होता है.  

जिन जातकों का जन्म कर्क राशि में बुध के अंतर्गत होता है, उनकी याददाश्त काफ़ी अच्छी होती है, विशेष रूप से अतीत में हुई ऐसी घटनाओं के लिए जो भावनात्मक रूप से महत्व रखती हों. यह जातक पुरानी यादों को याद करके ख़ुश रह सकते हैं और कभी-कभी यह इन पलों का इस्तेमाल सामने वाले से बात करने के लिए कर सकते हैं. ऐसे में, यह भविष्य का कुछ-कुछ सही अंदाज़ा लगाने में सक्षम होते हैं और इनके इसी गुण की वजह से यह किसी घटना या परिस्थिति के पीछे की भावनाओं और प्रेरणा को समझ सकते हैं. 

बुध का कर्क राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा बेहद सावधान

मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. हालांकि, इस अवधि को आपके आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है और ऐसे में, परिवार एवं अन्य जिम्मेदारियों की वजह से आप बोझिल महसूस कर सकते हैं. इस अवधि में जातक अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने में समस्या का अनुभव कर सकते हैं जिसके चलते आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है. 

बुध का कर्क राशि में गोचर के दौरान काम में की गई मेहनत के लिए आपको सराहना न मिलने की आशंका है और यह बात आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है. इसके परिणामस्वरूप, आपके मुनाफे में कमी आ सकती है. बुध गोचर के दौरान आपको प्रतिद्वंदियों से काफ़ी टक्कर मिल सकती है जिसकी वजह से आपको परिस्थितियों को संभालना मुश्किल लग सकता है.

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध देव आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. अब  यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. सामान्य तौर पर, बुध की यह स्थिति वृषभ राशि के जातकों के करियर और आर्थिक जीवन के लिए प्रगति और सफलता के अनेक अवसर लेकर आएगी. बुध का यह गोचर आपको विभिन्न मार्गों से धन कमाने के अवसर प्रदान करेगा. साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाएगा और ऐसे में, आप परिवार की सुख-सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

करियर के लिहाज़ से, बुध गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को ज्यादा लाभ या नौकरी के नए अवसर न मिलने का अनुमान है. जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें थोड़ा सा लाभ कमाने के लिए भी मशक्क्त करनी पड़ सकती है. प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, इस राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है और साथ ही, इन लोगों को मिलने वाले लाभ में भी देरी हो सकती है. बुध गोचर के दौरान आपको घर-परिवार में सदस्यों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में, किसी गलतफ़हमी की वजह से आपका सदस्यों के साथ वाद-विवाद हो सकता है जिसके चलते घर का वातावरण अशांत रह सकता है. 

करियर की बात करें, तो आपके पेशेवर जीवन के लिए बुध का कर्क राशि में गोचर अनुकूल न रहने की आशंका है. वहीं, जिन का व्यापार पार्टनरशिप में हैं, उन्हें पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और ऐसी समस्याओं की वजह आपसी विवाद हो सकती हैं जिसके चलते बिज़नेस में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में, आपको प्रगति की राह में समस्याओं और देरी का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जो जातक विदेश में कार्यरत हैं, वह इस दौरान अच्छी कमाई करने के साथ-साथ बचत करने में भी सक्षम होंगे. इन लोगों के सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहां आपको आय और व्यय के बीच संतुलन बनाना पड़ें. बुध गोचर के दौरान आपको परिवार में भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता हैं.

करियर के लिए इस अवधि को अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सिंह राशि के जातकों को परेशानी महसूस हो सकती है जिसकी वजह आप पर काम का अधिक दबाव होने की आशंका है. जिन जातकों का अपना व्यापार हैं, उन्हें जीत पाने के लिए अपनी योजनाओं में बदलाव करना होगा और ऐसा करना आपके लिए बहुत जरूरी होगा. साथ ही, इन लोगों को व्यापार की कमान अपने हाथों में लेनी होगी, तभी भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सके.

धनु राशि
धनु राशि की कुंडली में बुध महाराज आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. सातवें भाव के स्वामी की आठवें भाव में मौजूदगी आपके बिज़नेस पार्टनर के साथ समस्याओं की वजह बन सकती हैं इसलिए इस समय को आपके व्यापार के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रह सकता है क्योंकि आपको होने वाला लाभ कम रह सकता है. इसी प्रकार, यह अवधि नौकरीपेशा जातकों के लिए भी कठिन रह सकती है और आपको नौकरी छूटने या नौकरी में बदलवा जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

करियर की बात करें तो, बुध का गोचर आपके लिए ज्यादा ख़ास नहीं रहने का संकेत दे रहा है क्योंकि इस अवधि में आपके ऊपर दबाव बढ़ सकता है जिसको संभालना आपके लिए मुश्किल होगा. संभव है कि इस समय काम में कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको सराहना न मिले जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. 
बुध का कर्क राशि में गोचर: इन राशियों का होगा अच्छा समय शुरू 

कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध देव आपके लग्न और दसवें भाव के स्वामी हैं. अब यह गोचर करके आपके ग्यारहवें भाव में जा रहे हैं. ऐसे में, यह जातक नौकरी के क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने में सक्षम होंगे जिसके चलते आप संतुष्ट रहेंगे और अपनी इच्छाओं को पूरा करते हुए दिखाई देंगे. 

करियर की दृष्टि से, बुध का कर्क राशि में गोचर आपके लिए उत्तम रहेगा. इन लोगों को नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, विशेष रूप से विदेश में नौकरी के. इस अवधि में आपको कार्यथल में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और साथ ही, वरिष्ठों से सराहना की भी प्राप्ति होगी. इसके विपरीत, जो लोग सट्टेबाजी या ट्रेडिंग से जुड़ें हैं, वह बुध गोचर के दौरान अच्छा लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे.

मकर राशि
मकर राशि वालों लिए बुध देव आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में, बुध का कर्क राशि में गोचर की अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिकता के प्रति हो सकता है. इन जातकों द्वारा की गई लंबी दूरी की यात्रा फायदेमंद साबित होगी. बुध का यह गोचर उन लोगों के लिए लाभदायी रहेगा जो पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं.

करियर की बात करें, तो कर्क राशि के जातकों की प्रगति की रफ़्तार तेज रहेगी और आपको विदेश में नौकरी करने के भी अवसर मिल सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी रहने की संभावना है. बुध गोचर की अवधि में काम में की गई मेहनत का फल आपको प्रमोशन के रूप में मिलने के योग बनेंगे. साथ ही, आपको अचानक से इंसेंटिव भी मिल सकता है. इस अवधि में कर्क राशि के जातक हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करेंगे और यह आपके द्वारा अपनाए नई योजनाओं की वजह से हो सकता है. यह लोग अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे. 

बुध का कर्क राशि में गोचर: अचूक एवं प्रभावी उपाय
विघ्नहर्ता गणेश की उपासना करें और उन्हें दूर्वा घास के साथ-साथ देशी घी से बने लड्डू का भोग प्रसाद रूप में लगाएं. 
बुध ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
परिवार की स्त्रियों को कपड़े और हरे रंग की चूड़ियां उपहार में दें. 
किन्नरों का आशीर्वाद लें. 
रोज़ाना गाय को हरा चारा खिलाएं. 
पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं. 
बुध का कर्क राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव
सरकार और राजनीति
देश के अविकसित क्षेत्रों की सरकार विभिन्न योजनाओं और सुधारों के माध्यम से सहायता करती हुई नज़र आएगी.
देश के बड़े राजनेता और उच्च पदों पर आसीन लोग जिम्मेदारी से भरे बयान देंगे. साथ ही, यह लोगों से जुड़ने और उनकी बात सुनते हुए दिखाई दे सकते हैं.
भावनात्मक स्तर पर सरकार जनता से जुड़ने का प्रयास करेगी. लेकिन, कुछ  नेता इनकी भावनाओं का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं. 
अध्यात्म, शिक्षा, काउंसलिंग और मेडिकल
बुध का कर्क राशि में गोचर धार्मिक गुरुओं, ज्योतिषी, काउंसलर आदि को जनता तक पहुँचने में सक्षम बनाएगा. 
यह गोचर मेडिकल के क्षेत्र में प्रगति की रफ़्तार को तेज़ करेगा. 
बुध गोचर के दौरान शेयर बाजार और सट्टा बाजार में अस्थिरता बनी रहने की आशंका है.
पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले जातकों को विभिन्न स्रोतों से लाभ की प्राप्ति होगी. 
बुध का कर्क राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी 
बुध को व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है और ऐसे में, इनका यह गोचर निश्चित रूप से शेयर बाज़ार को प्रभावित करेगा. हालांकि, बुध महाराज का प्रत्येक गोचर शेयर मार्केट के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों के शेयरों पर भी असर डालता है. इन सब बातों को ध्यान में रखकर एस्ट्रोसेज ने शेयर बाज़ार भविष्यवाणी को विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया है. आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध का कर्क राशि में गोचर शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा. 
बुध का कर्क राशि में गोचर फार्मा, आईटी इंडस्ट्री और पब्लिक सेक्टर आदि के लिए मुश्किल दौर लेकर आ सकता है. 
बैंकिंग क्षेत्र के लिए चुनौतियों से भरा समय महीने के अंत तक जारी रहने की आशंका है. 
हालांकि, रबर, तंबाकू और खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल आदि क्षेत्रों के लिए आने वाला समय अच्छा कहा जाएगा. 
बुध का कर्क राशि में गोचर: आने वाले खेल टूर्नामेंटों पर प्रभाव
बुध गोचर के दौरान कुछ विशेष खेल टूर्नामेंट होंगे जो कि 29 जून से लेकर 19 जुलाई तक चलेंगे. 
टूर्नामेंट तारीख़
विंबलडन  01 जुलाई से 14 जुलाई 2024
साइकिलिंग-टूर डे फ्रांस 29 जून से 21 जुलाई 2024
जैसे कि हम जानते हैं कि बुध का कर्क राशि में गोचर हो रहा है और  ऐसे में, यह निश्चित रूप से आने वाले स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है क्योंकि बुध अपनी शत्रु राशि में मौजूद होंगे. इसके परिणामस्वरूप, इन टूर्नामेंट्स के परिणाम आश्चर्यजनक और हैरान करने वाले हो सकते हैं 

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आपकी जन्म कुंडली में राजयोग है या नहीं

भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ