#KarthikaiDeepam आज का दिनः रविवार, 30 जून 2024, महादेव का महामान है- कार्तिगाई दीपम्!

#KarthikaiDeepam आज का दिनः रविवार, 30 जून 2024, महादेव का महामान है- कार्तिगाई दीपम्!

प्रेषित समय :21:13:45 PM / Sat, Jun 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक कार्तिगाई- 2 जुलाई 2024, मंगलवार
* दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार है- कार्तिगाई दीपम्, जिसे दक्षिण भारतीय हिन्दू लंबे समय से मनाते आ रहे हैं. 
* इस अवसर पर श्रद्धालु शाम को अपने घरों और आसपास तेल के दीपक जलाकर खुशियां मनाते हैं. 
* कार्तिकाई दीपम का नाम कृत्तिका नक्षत्र से लिया गया है, इसलिए इसे कार्तिकाई कहा जाता है क्योंकि इस दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रबल होता है. 
* धर्मधारणा के अनुसार भगवान श्रीविष्णु और ब्रह्मा के समक्ष अपनी अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए भगवान शिव ने स्वयं को प्रकाश की अनन्त ज्योत में बदल लिया था, इसलिए कार्तिगाई दीपम भगवान शिव की सर्वोच्च सत्ता के सम्मान के रूप में मनाया जाता रहा है.  
* धर्म में दीपक का विशेष महत्व है क्योंकि यह अंधकार की नकारात्मकता को दूर करता है और यदि अखंड दीपक प्रज्वलित किया जाए तो पूजा-साधना के शुभ परिणाम शीघ्र प्राप्त होते हैं! 
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 30 जून 2024
* योगिनी एकादशी - मंगलवार, 2 जुलाई 2024
* पारण का समय - 06:05 से 07:10 (3 जुलाई 2024)
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 07:10 (3 जुलाई 2024)
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 1 जुलाई 2024 को 10:26 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 2 जुलाई 2024 को 08:42 बजे

अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

* सूर्योदय 06:04, सूर्यास्त 19:20
* चन्द्रोदय 01:47, (1 जुलाई 2024) चन्द्रास्त 14:02
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* अमान्त महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़
* वार रविवार, पक्ष कृष्ण, तिथि नवमी - 12:19 तक, नक्षत्र रेवती - 07:34 तक, योग अतिगण्ड - 16:15 तक, करण गर - 12:19 तक, द्वितीय करण वणिज - 23:21 तक
* सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि मीन - 07:34 तक
* राहुकाल 17:41 से 19:20
* अभिजित मुहूर्त 12:16 से 13:09
रविवार चौघडिय़ा- 30 जून 2024
* दिन का चौघड़िया  

उद्वेग - 06:04 से 07:44
चर - 07:44 से 09:23
लाभ - 09:23 से 11:03
अमृत - 11:03 से 12:42
काल - 12:42 से 14:22
शुभ - 14:22 से 16:01
रोग - 16:01 से 17:41
उद्वेग - 17:41 से 19:20 
* रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 19:20 से 20:41
अमृत - 20:41 से 22:01
चर - 22:01 से 23:22
रोग - 23:22 से 00:42
काल - 00:42 से 02:03
लाभ - 02:03 से 03:24
उद्वेग - 03:24 से 04:44
शुभ - 04:44 से 06:05 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष राशि:- क्रोध की अधिकता रहेगी. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. परिवार के साथ घूमने-फिरने में समय बिता सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है. मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वृष राशि:- वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. सेहत थोड़ी नासाज हो सकती है. बोलचाल, स्वभाव और चिड़चिड़ाहट पर काबू रखें. कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है. जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. जोखिम लेने से बचें.

मिथुन राशि:- धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं. कारोबार या दफ्तर से जुड़े काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. अधिक परिश्रम से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. इसका असर रिश्तों पर पड़ सकता है. दोस्तों की अनदेखी न करें.

कर्क राशि:- अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है. दूसरों के काम में दखल न दें, परेशानी में पड़ सकते हैं. दौड़-धूप करने से थकान महसूस होगी. परिवार में कलह भी हो सकती है.

सिंह राशि:- प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा. छोटी परेशानियों से मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी. यात्रा सफल रहेगी. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्याथियों के समय अच्छा रहेगा. सेहत को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.

कन्या राशि:- कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है. क्रोध की अधिकता परेशानी में डाल सकती है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. सेहत में मामूली उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

तुला राशि:- नई योजनाएं लाभ देंगी. जल्दबाजी में लिये गए निर्णय नुकसान करा सकते हैं. परिवार में विवाद होने की संभावना है. परिजनों से बहस भी हो सकती है. स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. मौसमी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए खान-पान का ध्यान .

वृश्चिक राशि:- नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी. घर-परिवार की भी समस्या रहेगी. साझेदारी के बिजनेस में बड़ा फायदा मिलने के योग हैं. हल्के विषयों की पढ़ाई में मन लगेगा. छात्रों को अच्छी सफलता मिल सकती है.

धनु राशि:- संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. मानसिक तनाव हो सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. परिवार का माहौल भी सुखमय रहेगा. यात्रा पर जा सकते हैं

मकर राशि:- पार्टनर की मदद से धन लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. सेहत भी थोड़ी ठीक रहेगी. पुराने रोगों में आराम मिलेगा.

कुम्भ राशि:- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. परिवार का माहौल सुखमय रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कानूनी अड़चन दूर होगी. किसी काम पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी महसूस करेंगे.

मीन राशि:- बेवजह किसी से तर्क-वितर्क न करें, अन्यथा विवादों में फंस सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग प्रसन्नता देगा. मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?