नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आमने सामने हैं. भारत को दो शुरुआती दो बड़े झटके लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा व ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. मैदान पर विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव जमे थे. भारत का स्कोर 5 ओवर्स में 39 रन हो चुके थे.
भारत ने शुरुआती] ओवर में अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित के बाद पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. भारत ने दूसरे ओवर में अपने दोनों विकेट गंवाए. पंत खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने भी कहा कि वो पहले बैटिंग करना चाहते थे. हालांकि देखना होगा कि भारत टॉस का फायदा उठा पाता है या नहीं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 14 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 6 मैचों में भिड़ी हैं जहां भारत को 4 में जीत मिली है वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 2 जीत है. बारबाडोस में शनिवार को 46 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के बीच में बारिश खलल डाल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के बीच टकराव से छिड़ा टिकट विवाद, टिकटों की कीमतें 17 लाख तक पहुंची
टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम का सिलेक्शन शीघ्र, 27 अप्रैल को चयनकर्ताओं से मिलेंगे रोहित शर्मा
शाहीन आफरीदी से छीनी कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को मिला ताज, पीसीबी की घोषणा